FeaturedUttarakhand News

हिस्ट्रीशीटर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।
थाना डोईवाला*

दिनांक 21/03/2018 को वादी श्री रविन्द्र सिंह रावत पुत्र मोहन सिंह रावत नि0 ग्राम झबरावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 20/03/2018 को SBI डोईवाला के सामने उनकी स्कूटी की डिग्गी में रखे 02 लाख रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिये गये है। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना डोईवाला पर मु0अ0स0 80/18 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना SSI योगेन्द्र सिंह गुसाई के सुपुर्द की गई। घटना के सफल अनावरण/गिरफ्तारी अभियुक्त व बरामदगी माल हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर महोदया के पर्य़वेक्षण में थाना डोईवाला में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरे से प्राप्त फुटेज व फोटो प्राप्त कर पूछताछ की गयी। पुलिस टीम को मुखबिर खास द्वारा दिनांक 13/04/2018 को सूचना दी गयी कि जिन लोगों को आप तलाश रह है, उसी हुलिया से मिलते जुलते लोगों को मैने शराब के ठेके के आस-पास घूमते हुये देखा है। जिनके पास UP43 नम्बर की मोटरसाइकिले भी है। उक्त सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा शराब के ठेके के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों /वांछित अभियुक्तगणओं की तलाश हेतु सघन चैकिंग करायी जा रही थी कि दौरान चैकिंग केशवपुरी तिराहे के पास दो मोटर साईकिल पर बैठे चार लोग आते हुये दिखाई दिये, जो पुलिस कर्मियों को देखकर पीछे की तरफ मुडकर भागने लगे परंतु यातायात ज्यादा होने के कारण गाड़ी को मोड नही पाये तथा मोटर साईकिल छोडकर भागने लगे। मौके पर दो मोटर साईकिल UP43 AF 1908 व UP43AF 9712 को कब्जे पुलिस लिया गया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा भागने का कारण पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र निबरे निवासी बल्दुपुरा थाना धानेपुरा जिला गोण्डा उ0प्र0 बताया। अभियुक्त से एक लाख रूपये नगद बरामद हुये। बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर बताया कि हमने यह पैसे कुछ समय पूर्व डोईवाला SBI बैंक के सामने स्कूटी की डिग्गी से चोरी किये थे। उपरोक्त चोरी में हम चार लोग थे। सी.सी.टी.वी. प्राप्त फुटेज को अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओमे को दिखाया गया तो उसने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति फूलचन्द व हरीशचन्द्र मेरे भाई है। रवि पुत्र रामू निवासी बल्दुपुरा थाना धानेपुरा उ0प्र0 मेरे गाँव का है। ये लोग भी चोरी करने में संलिप्त थे चोरी किये गये दो लाख रूपयों में से कुछ रूपये हमने खर्च कर लिये है। अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ ओमें से घटना में चोरी गये रूपये बरामद होने पर अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 379/411 भादवि में गिरफ्तार किया गया। शेष तीन अभियुक्त गण भागने में सफल रहे। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो गिरफ्तार अभियुक्त अपने थाने का हिस्ट्रीशीटर है व इसके साथ घटना में शामिल अभियुक्त गण भी हिस्ट्रीशीटर है । जिनके विरूध कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त व इसके साथी बरवार जाति के है। जिनका पेशेवर काम ही चोरी करना है ये लोग पूरे भारत वर्ष मे चोरी/टप्पेबाजी की घटना करते रहते है। फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

ओमप्रकाश उर्फ ओमें पुत्र निबरे निवासी बल्दुपुरा थाना धानेपुरा जिला गोण्डा उ0प्र0

*बरामदगी माल का विवरण-*

1- एक लाख रूपये (2000/- रू के 25 नोट व 500/- रू के 100 नोट)
2- चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल हीरो स्पलैण्डर UP43 AF 1908 व UP43AF 9712
*पुलिस टीम-*
1- थानाध्यक्ष श्री ओमवीर सिंह रावत,
2- व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह गुसांई,
3- उ0नि0 दिनेश सती,
4- हे0का0 राजकुमार,
5- का0 रविन्द्र टम्टा,
6- का0 भूपेन्द्र

*एस0ओ0जी0 टीम-*

1- उ0नि0 पी.डी. भट्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- हे0का0 सुशील,
3- का0 राजीव,
4- का0 प्रमोद,
5- का0 आशीष।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button