FeaturedNational NewsUttarakhand News
होम गार्ड्स व एन,सी,सी कैडेट्स को सम्मानित करते भावाधस के सदस्य।

“पुलिस के द्वारा”हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान
देहरादून।आज 26 अप्रैल को भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज भावाधस के प्रथम धर्म गुरु वीरेश विकल महाराज के परिनिर्माण दिवस पर भावाधस के महानगर अध्यक्ष अमन उज्जैनवाल ने कहा कि देहरादून में कोरोना महामारी के चलते लोगों की सेवा में योद्धाओं के रूप में लगे डॉक्टर, सफाईकर्मी,पुलिस कर्मी,आर्मी जवान,होम गार्ड,व एन,सी,सी कैडेट्स अपनी जान की परवाह करे बिना दिन रात जनता की सेवा में लगे हैं।इनकी सेवा को देखते हुए,अमन उज्जैनवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए भावाधस ने मास्क बांट कर और फूल मालाओं से होम गार्ड,एन,सी,सी कैडेट्स व पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।इस अवसर पर विक्रम सिंह बाल्मीकि,महानगर सरंक्षक तरुण भवानी,महानगर उपाध्यक्ष शुभम,अनिल बागड़ी,रमन कुमार आदि उपस्थित थे।