होली के त्यौहार पर पुलिस ने पकड़ी शराब
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।
दिनांक 01.03.2018
कोतवाली ऋषिकेश
———————-
10 पेटी देशी शराब व वाहन चौपहिया के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
———————-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जंगलात बैरियर देहरादून रोड से चैकिगं के दौरान दिनांक 01/03/2018 को पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त
अन्नू कश्यप s/o अमर सिंह
R/0 555-बनखंडी ग्राम,
P/s कोतवाली ऋषिकेश,
देहरादून
को 10 पेटी अवैध देशी शराब जाफरान व वाहन maruti 800 के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम-
कां0 66 शशिकांत कां0 1074 आज़ाद
कां0 171 अतुल