₹70000 हजार रुपए की अवैध स्मैक बरामद पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना रायपुर*
*स्मैक तस्करी में 22.35 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्त मय वाहन ऑल्टो के गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्रधिकारी डालनवाला महोदय के पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा दिनांक 12/03/18 की रात्रि रायपुर थानो रोड पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के गेट के सामने दौराने चेकिंग वाहन संख्या UK 07 H 9863 Alto कार, जो की सोडा सरौली की तरफ से आ रही थी, पुलिस को देखकर वापस मुड़कर जाने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा कार को रोका गया। वाहन पर बैठे तीन लोग को कार से निकालकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना नाम 1- नीरज सिंह पुत्र वेदपाल सिंह निवासी- 117 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 28 वर्ष 2- नवीन कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी -117 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 24 वर्ष तथा 3- राहुल कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी -146 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 22 वर्ष बताया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 22.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया की वह खुद स्मैक पीते हैं जिस कारण सस्ते दामों पर बरेली से स्मेक खरीदकर लाकर पीने के साथ अन्य स्मैक पीने वालों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता :-*
1- नीरज सिंह पुत्र वेदपाल सिंह निवासी- 117 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 28 वर्ष, *बरामदगी – 5.53 ग्राम स्मैक*
2- नवीन कुमार पुत्र वेदपाल सिंह निवासी -117 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 24 वर्ष *बरामदगी – 7.40 ग्राम स्मैक*
3- राहुल कुमार पुत्र सत्येंद्र कुमार निवासी -146 आंबेडकर कॉलोनी, डी0एल0 रोड, थाना डालनवाला, उम्र 22 वर्ष, *बरामदगी – 9.42 ग्राम स्मैक*
*बरामदगी :- कुल 22.35 ग्राम स्मैक* (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत रुपए 70,000/- है)
*बरामद/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-*
1- श्री हेमेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर।
2- श्री मनोज रावत, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर
3- उप निरीक्षक अर्जुन सिंह
4- कां0 भगवान सिंह
5- कां0 विजय
6- कां0 महेश
7- कां0 सत्येंद्र
8- कां0 मांगेराम
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।




