FeaturedUttarakhand News

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने एम0के0पी इकाई ने युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर महाविधालय में पौधारोपण व गोष्ठी का कार्यक्रम किया

रिपोर्टर दीपक सैलवान

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एम के पी इकाई द्वारा युवा दिवस (स्वामी विवेकानन्द जयंती ) के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में विचार गोष्टी व पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। हम सभी के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी महिला अधिकारों के प्रति बहुत सजक थे कि महिलाओं को भी समान मिलना चाहिए। इन्ही आदर्शो को मान विद्यार्थी परिषद में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिसमे प्रांत अध्यक्ष व प्रांत मंत्री जैसे दायित्व पर विद्यार्थी परिषद ने महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष उदाहरण दिया है।एवं बड़ी संख्या में छात्रा अनेक दायित्वों पर कार्य कर रही है ।


भारतीय अध्यात्म व संस्कृति के आलोक से विश्व मानस को आलोकित करने वाले युवा संन्यासी, युवाओं के प्रेरणास्रोत,युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी की 159वी जयंती पर पुष्प चढ़ाकर उनको याद किया गया व प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह द्वारा छात्राओ को उनके जीवन शैली के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष डॉ ममता सिंह,प्रो.अलका मोहन,प्रो.पुनीत सिंह जी,प्रांत सह छात्रा प्रमुख हिमाक्षी निझोन,विभाग संयोजिका अनीता रांगड,विभाग सह छात्र छात्रा मनोरमा रावत,महानगर सहमंत्री मेमुना,देवकी,विजयलक्ष्मी आदि छात्राएं उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button