FeaturedUttarakhand News

अन्तर्राजिय नकबजन गिरोह का किया पुलिस ने पर्दाफाश पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*.एक मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अन्तर्राजिय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 अभियुक्त मय चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन , घटना में प्रयुक्त कार एवम आला नकब सहित गिरफ्तार।*
———————————————

*दिनाँक 5 .12.2018*
———————————
दिनाँक 23 नंबर 18 को थाना सहसपुर पर वादी *श्री रवि सैनी पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम लखखनपुर थाना सहसपुर देहरादून* ने थाना सहसपुर पर सूचना अंकित कराई की सहसपुर बाजार में मोबाइल की दुकान से *अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में बाजार में स्थित मां शाकुंभरी कम्युनिकेशन की दुकान से ताला तोड़कर कुछ मोबाइल व नकदी चोरी की गई है जिस के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त निर्देशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवम सुरागरसी-पतारसी करते हुए लगभग 50 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ की गई उक्त के साथ- साथ सभी चोरी गए मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस पर लगाया गया , जिसके फलस्वरूप आज दिनाँक 4/5 .12.18 की रात्रि में मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी कि उक्त घटना करने वाले अभियुक्त चोरी किये गए मोबाइल फोन आदि सहित सम्भल , उत्तर प्रदेश में दूसरी वारदात करने की फिराक में घूम रहे है इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सम्भल उत्तर प्रदेश पहुंचकर “”चौधरी सराय चौक सम्भल उत्तर प्रदेश” से मय चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन , आलानकब एवम घटना में प्रयुक्त कार सहित उक्त घटना में लिप्त चारों अभियुक्तगण 1. महक गुप्ता, 2. मुज्जफर खान , 3. प्रमोद कुमार एवम 4. जसवंत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।*

*उक्त घटना के संबंध में अभियुक्तगणों से गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि यह लोग एक गिरोह के रूप में उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड एवम दिल्ली आदि में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से घूम घूम कर दुकान एवम बंद घरों को टारगेट कर चोरी करते है। उक्त दुकान भी इनके साथी महक गुप्ता जो कुछ समय से सहसपुर में रहकर एक डेंटल क्लीनिक किराये पर लेकर चला रहा था, उसी ने उक्त मोबाइल फ़ोन की दुकान को टारगेट किया और अपने अन्य तीनो साथी को 21/22.11.18 की रात्रि में सम्भल से सहसपुर बुलाया और अगली रात्रि में आलानकब से चारों के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फ़ोन चोरी करके वापस सम्भल चले गए , कुछ दिन इंतजार करने के बाद उक्त चोरी किये गए मोबाइल फ़ोन बेचने एवम अन्य बन्द घर/ दुकान में चोरी करने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।*

*नाम पता अभियुक्तगण.* …
——————————
*1* . महक गुप्ता पुत्र विपिन कुमार निवासी मायापुरम निकट रामलीला ग्राउंड हयातनगर थाना सम्भल जिला सम्भल उत्तर प्रदेश हाल डॉक्टर डेंटल क्लीनिक सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष।

*2* . मुजफ्फर खान पुत्र मुनव्वर खान निवासी देहली दरवाजा मोहल्ला कस्बा सम्भल थाना सम्भल जिला सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।

*3* . प्रमोद कुमार पुत्र नेतराम निवासी मोहल्ला सिघोटिया थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 37 वर्ष।

*4* . जसवंत पुत्र बैजनाथ निवासी पिपरिया घासी थाना बंडा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष।

*अपराध का तरीका…*
———————- अभियुक्तगण द्वारा जगह जगह घूमकर रेकी कर रात्रि में मौका देखकर बन्द घर/दुकान में आलानकब लगाकर चोरी करना।

*बरामदगी* …
—————–
*1* . *विभिन्न कंपनी के मोबाइल फ़ोन — अठ्ठारह (18) कीमत करीब (₹ 1.50 लाख) एक लाख पचास हजार रुपये।*

*2* . *आलानकब।*

*3* . *एक कार स्विफ्ट डिजायर (घटना में प्रयुक्त)।*

*आपराधिक इतिहास* …
——————————
*अभियुक्तगण एक अन्तर्राजिय गिरोह के रूप में नकबजनी करते है जिसमे वर्ष 2016 में थाना रुद्रपुर, उधम सिंह नगर से नकबजनी में जेल जा चुके है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*पुलिस टीम* ….
—————-
*1* . नरेश सिंह राठौड़ , थानाध्यक्ष सहसपुर।

*2* . उ0नि0 पंकज कुमार, कवीन्द्र राणा, प्रमोद कुमार।

*3* . आरक्षी जितेंद्र कुमार , श्रीकांत मालिक , सुधीर।

..अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button