FeaturedUttarakhand News

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।।

– थाना विकासनगर*

दिनांक 4 अगस्त 2018 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाड़वाला की तरफ से एक व्यक्ति सेंट्रो कार नंबर UA07F 39 66 मैं अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ला रहा है। सूचना पर तुरंत ही चौकी प्रभारी डाकपत्थर द्वारा मय फोर्स के उपरोक्त गाड़ी की घेराबंदी शुरू की गई तथा चौकी प्रभारी बाजार उपनिरीक्षक श्री नीरज चौधरी को सूचना से अवगत कराया गया जो हमराही फोर्स के पेट्रोल पंप लाइन जीवनगढ़ पर चेकिंग करने लगे। उक्त सेंट्रो के चालक को पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर उसके द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही से कालिंदी अस्पताल की तरफ भगाया गया। कालिंदी अस्पताल से पहले उक्त चालक द्वारा गाड़ी को तेजी व लापरवाही से चलाकर विकासनगर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल चालक अतर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम रजवाड़ा थाना तहसील चकरोता को उसकी मोटरसाइकिल संख्या UK 16 8826 मैं जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया तथा चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कालिंदी अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया तथा दुर्घटना कारित करने वाली कार उपरोक की तलाशी पर उसमें से 4 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडोवेल, एक पेटी रॉयल स्टेज, एक पेट इंपीरियल ब्लू, 1 पेटी 8pm की बरामद की गई। कार को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त चालक के विरुद्ध 60/ 72 आबकारी अधिनियम मैं अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्त चालक की तलाश जारी है दुर्घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर अलग से अभियोग कायम कराया जाएगा।

*बरामदगी का विवरण=*
04 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडोवेल
01 पेटी इंपीरियल ब्लू
01 पेटी रॉयल स्टेज
01 पेटी 8 pm
कुल सात पेटी अंग्रेजी शराब, उत्तराखंड मार्का
*पुलिस टीम =*
1- उप निरीक्षक शमशेर अली चौकी प्रभारी डाकपत्थर
2- उप निरीक्षक नीरज चौधरी, चौकी प्रभारी बाजार
3- कांस्टेबल कुलदीप
4- कांस्टेबल स्वप्निल
5- कांस्टेबल त्रेपन सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button