FeaturedUttarakhand News

आम आदमी पार्टी ने रेलवे आउट एजेन्सी मसूरी को बन्द करने के विरोध में ज्ञापन दिया।

आम आदमी पार्टी ने रेलवे आउट एजेन्सी मसूरी को बन्द करने के विरोध में ज्ञापन दिया।

मसूरी। आम आदमी पार्टी ने एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर ब्रिटिश काल से चली आ रही रेलवे आउट एजेंसी को बंद न किया जाय। क्योंकि इससे स्थानीय लोगों सहित पर्यटन पर प्रभाव पडे़गा व लोगों को रेलवे टिकट बुकिंग में परेशानी होगी।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए और एसडीएम को नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देकर रेलवे आउट एजेंसी को यथावत चलाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी हैं जहां पर कई ऐतिहासिक स्थल हैं, जिसमें से मसूरी स्थित रेलवे आउट एजेन्सी भी एक है। जो ब्रिटिश काल से स्थानीय जनता एवं पर्यटकों सहित सरकारी तथा प्राईवेट कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को रेलवे से यात्रा करने हेतु टिकट बुकिंग का प्रमुख केंद्र है। जिससे यहां की आम जनता, पर्यटकों एवं अन्य सभी को काफी सुविधा मिलती आ रही है परन्तु ज्ञात हुआ है कि रेलवे विभाग ने इस महत्वपूर्ण रेलवे आउट एजेन्सी को बन्द करने का निर्णय लिया गया है, जिसका आम आदमी पार्टी प्रमुखता से विरोध करेगी। क्यों कि इसके बंद होने से पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडे़गा। ज्ञापन में मांग की गई कि रेलवे आउट एजेंसी को बंद न किया जाय। आम आदमी पार्टी मसूरी विधानसभा के प्रवक्ता जय प्रकाश राणा ने कहा कि मसूरी स्थित रेलवे आउट एजेंसी को साजिश के तहत बंद किया जा रहा है। जबकि यह एजेंसी स्थानीय निवासियों सहित पर्यटकों को लगातार सेवा दे रही है व उत्तर रेलवे को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसे बंद किया गया तो आम आदमी पार्टी जनहित में आंदोलन करेगी। इस मौके पर मसूरी विधानसभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नफीस बानों, जय प्रकाश सेमवाल, अंजलि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button