FeaturedUttarakhand News

आलोक रंजन मेमोरियल फुटबाल ट्रॉफी तिब्बतन होम्स ने जीती।

आलोक रंजन मेमोरियल फुटबाल ट्रॉफी तिब्बतन होम्स ने जीती।

मसूरी। ओकग्रोव स्कूल में आयोजित आलोक रंजन स्मृति इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका उदघाटन आईएएस प्रशिक्षु श्रुति शर्मा व ओक ग्रोव के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संभोता तिब्बन स्कूल मसूरी व तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें दोनों की टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन अंत में तिब्बतन होम्स स्कूल ने संभोता तिब्बतन स्कूल को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्राफी तिब्बतन होम्स स्कूल के तेनजिंग को प्रदान की गई। वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्राफी संभोता तिब्बतन स्कूल के नोर्ग्याल को दी गई। साथ ही मोस्ट प्रामिसिंग प्लेयर की ट्राफी ओकग्रोव स्कूल के बिलाल को दी गई। अंत में मुख्य अतिथि ने विजयी टीम को विजेता व उपविजेता ट्राफी प्रदान की। वहीं कहा कि दोनों की टीमों ने बहुत सुंदर खेल का प्रदर्शन अनुशासन के तहत किया। उन्होंने प्रतियोगिता कराने के लिए ओकग्रोव स्कूल का आभार व्यक्त किया व कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने व आगे बढाने के लिए की जाती है। इस अवसर पर बोलते हुए ओकग्रोव के प्रधानाचार्य अभिषेक केसरवानी ने कहा कि बच्चों में पहले की तरह अब भी फुटबॉल के लिए जुनून है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य फुटबॉल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर मो. शाहिद, ललित सिंह, ,मुकेश दत्त, कमल किशोर, प्रधानाचार्य संभोता तिब्बतन स्कूल के प्रधानाचार्य थाकचो त्सेरिंग, तिब्बतन होम्स के प्रधानाचार्य डॉ. पासांग, ओकग्रोव के हेड मास्टर बालक स्कूल आरके नागपाल, हेड मास्टर ओकग्रोव जूनियर स्कूल विनय कुमार, डॉ. अतुल कुमार सक्सेना, अनुपम सिंह, आर.एन. यादव, संतोष कुमार, प्रणिल नंदेश्वर, शादाब आलम, अभिषेक रावत सहित स्कूल के अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button