FeaturedNational NewsUttarakhand News

उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आये मनीष सिसोदिया नें देहरादून के व्यपारियों से कि बैठक

*उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया*
देहरादून आज 16 नवम्बर 2021 को सुभाष रोड़ स्तिथ एक होटल में दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नें व्यपारियों से बैठक ली जिसमे दिल्ली सरकार नें व्यपारियों के हित में जो काम किये उनको गिनाया। मनीष सिसोदिया नें कहा कि दिल्ली में लेवर इंस्पेक्टर बिना अनुमति के किसी दुकान पर जाँच के लिए नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार नें rto ऑफिस बंद कर दिया जिससे कि लोगों को लाईन ना लगानी पड़े और दलाली बंद हो सकें। अब दिल्ली में विभागीय कर्मचारी आपके घर आकर आपके पेपर घर बैठे बनाये जाते हैं. उन्होंने ये भी अगर किसी का एक होटल है। तो उसको दूसरे होटल के लिए अलग से लाइसेंस कि जरूरत नहीं है।

और किसी भी प्रूफ के लिए कचहरी से नोटरी का सिस्टम बंद कर दिया गया है। क्योंकि अपने नाम को प्रूफ करने के लिए नोटरी करने से वो असली नाम घोषित करवा लेता है,

इसलिए दिल्ली सरकार नें सेल्फ अटेस्ट कर दिया।अपना नाम खुद साबित करो और काम शुरू करो उन्होंने ये भी कहा अगर उत्तराखंड में आप कि सरकार आती है तो बिजनेस को बढ़ावा दिया जायेगा। इस मोके पर मंच पर उपस्थित कर्नल अजय कोठियाल,आप पार्टी के अध्यक्ष अनंत राम चौहान,सहप्रभारी राजीव चौधरी,प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बैग के अलवा एस सी एस टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक सैलवान,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डिम्पल सिंह,महिला प्रदेश उपाध्यक्ष उपमा अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया,प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद,

जोनल प्रभारी विचित्र राज,ज़ोनल प्रभारी अमित कुमार,यूथ विंग से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर,पछवा दून व पुरवा दून जिला अध्यक्ष गुरमेल सिंह,जिला अध्यक्ष श्याम वोहरा,अमित अग्रवाल,ज़ोनल प्रभारी,प्रवीण बंसल,योगेंद्र चौहान, योगेंद्र पुंडीर,विनय राणा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button