FeaturedUttarakhand News

एक शातिर किस्म का चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन की रिपोर्टर सुरेंद्र दत्त जोशी गजमफर खान विकास नगर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली विकासनगर*
………………………………………
आज *दिनांक 16-08-18 की प्रातः वादी श्री सुभाष कुमार पुत्र बृजलाल निवासी बसंतपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून* ने चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 15/16-08-18 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा कैनाल रोड लाईन जीवनगढ़ स्थित बाला सुन्दरी देवी माता मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर से चोरी करने का प्रयास किया गया जिस पर चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर पर *अज्ञात चोरो के विरुद्द मुकदमा अपराध संख्या 406 /18 धारा 379/ 511 भा द वि का अभयोग पंजीकृत किया गया*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय द्वारा मंन्दिर चोरी के प्रयास के अभियोग का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया!
आज दिनांक 16-9-18 को चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री महेश जोशी के दिशा निर्देशन में अभियोग कायमी के तुरंत बाद तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दौराने चैंकिग घटना कारित करने वाले *अभियुक्त आशीष मल पुत्र मानसिंह मल निवासी खेड़ा लक्ष्मणपुर थाना विकासनगर उम्र 20 वर्ष को घटना में प्रयुक्त सरिया व तोडे गये ताले के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया* किया साथ ही दौराने गिरफ्तारी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद छुरा नाजायज बरामद किया गया जिस संबंध में चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर पर *अभि0 के विरुद्द अलग से मुकदमा अपराध संख्या 407 / 18 धारा 4/ 25 आर्म्स एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत किया गया*
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना विकासनगर पर चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं तथा चोरी के विभिन्न अभियोगो मे जेल जा चुका है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
साथ ही पूर्व प्रकाश मे आये 12 अपराधियो के सत्यापन्न भी किये गये जिसमे उपरोक्त अभियुक्त भी सम्लित है!
पुलिस द्वारा तत्परता से घटना के अनावरण करने पर स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की गयी!

*बरामदगी*-
1-घटना में प्रयुक्त सरिया व तोडे गये ताले
2-एक नाजायज छुरा

*पुलिस टीम*-
…………………….
1. उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर विकासनगर
2.कां.140 अनीस अहमद चौकी डाकपत्थर
3.कां. 482 त्रेपन सिंह चौकी डाकपत्थर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button