FeaturedUttarakhand News

कंस्ट्रक्शन गैलरी कंपनी के मालिकों और धौखादड़ी का मुकदमा दर्ज।

हमेशा झूठी खबरें फैलाने वाले कंस्ट्रक्शन गैलरी नाम से कंपनी चलाने वालों पर आज देहरादून के प्रतिष्ठित ठेकेदार प्रतीक जैन ने मुकदमा दर्ज करा दिया है कंस्ट्रक्शन गैलरी के मालिक हमेशा मीडिया मे झूठी खबरें उठाते रहते थे कि प्रतीक जैन ने जिस विभाग में भी काम लिया है वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया है मगर आज ये कहावत फिर साबित हो गई है कि जिनके घर खुद शीशें के होते है वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेकते।

1. मेसर्स कंस्ट्रक्शन गैलरी 1/1 पंजाबी कॉलोनी विकासनगर, देहरादून.

2. सविंद्र आनंद संचालक कंस्ट्रक्शन गैलरी 1/1 पंजाबी कॉलोनी विकासनगर देहरादून.

3. सुनील कुमार अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग निर्माणखण्ड कालसी ।

4. मेसर्स P.K. CONSTRUCTION SHIMLA PVT. LTD. क्योंथल काम्प्लेक्स शिमला हिमाचल प्रदेश।

द्वारा आपस में मिलीभगत करके अवैध रूप से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए के ठेके प्राप्त कर नियम के विरुद्ध सरकारी धन का आहरण करना एवं कूट रचित अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर विभिन्न कार्यालयों डाकपत्थर, महारानी बाग देहरादून, पशुलोक बैराज ऋषिकेश, ढलीपुर से करोड़ों रुपए के कार्य हासिल करके धोखाधड़ी से सरकारी रुपए हासिल करना संबंध में माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून से प्राप्त आदेश एवं वादी की प्राप्त लिखित

तहरीर के आधार पर आज कोतवाली विकासनगर पर विपक्षी गण उपरोक्त के विरुद्ध धारा 409 420 467 468 471 120 बी आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप रावत द्वारा संपादित की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button