FeaturedUttarakhand News

चंद घंटों में दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर मय सामान के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली नगर, देहरादून।*
—————————————-
*चंद घंटों में दुकान में चोरी करने वाले 3 चोर, चोरी के समान के साथ गिरफ्तार*
———————————————-
दिनाँक 27 september 2018 को श्री राजकुमार गर्ग पुत्र स्व0 श्री नरसीमाल नि0 139 लक्खीबाग देहरादून ने चौकी लक्खीबाग पर लिखित सूचना दी कि यह उक्त पते पर मैं0 गर्ग बारदाना कंपनी के नाम से खाली बारदाना व पैकिंग मेटेरियल का कार्य करते हैं, दिनाँक 26 sep की रात्रि को किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा पीछे से छत की टिन उखाड़कर अंदर खुसकर समान व गल्ले को खुर्द बुरद कर उसमें रखी कुछ रेजगारी नगदी चोरी करके ले गए हैं, इस सूचना पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, तथा उक्त घटना के संबंध में उच्चाधिकारी गणो को भी अवगत कराया गया, जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसपर उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में व0उप0निरी0 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास लगे cctv चेक किये गए, घटना के निरीक्षण से पाया गया कि प्रथम दृष्टया चोर आसपास के प्रतित होने पर लोकल पुलिस सूत्रों को अवगत कराकर आसपास में काम करने वाले लोगो का सत्यापन करना प्रारंभ किया गया, इसी क्रम में कल शाम को पुलिस सूत्रों द्वारा सूचना मिली कि बारदाना शॉप में चोरी करने वाले तीन चोर मद्रासी कॉलोनी रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में बैठकर नशा कर रहे है, इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इन तीनो चोरो को चोरी के माल व चोरी में प्रयुक्त एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, अभियुक्त गणो को आज मान0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
——————————————-
1. राधेश्याम पुत्र स्व0 पवन सिंह नि0 15 रेस्ट कैम्प, मद्रासी कॉलोनी देहरादून। मूल पता – ग्राम ददानपुर, थाना घोसी जिला बनारस उ0प्र0
उम्र करीब 30 वर्ष ।
2. सोनू पुत्र मोहनलाल नि0 170 लक्खीबाग, देहरादून । उम्र 23 वर्ष ।
3. नितिन पुत्र गुड्डू नि0 मद्रासी कॉलोनी, देहरादून । उम्र 23 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण*
———————————-
1. 1910 रुपये की रेजगारी।
2. एक स्कूटी (चोरी में प्रयुक्त)

*पूछताछ का विवरण*
——————————–
पूछताछ पर अभियुक्त गणो ने बताया कि, अभियुक्त राधेश्याम 10 वी पढ़ा लिखा है, बचपन से किराये के मकान में रह रहा है, शादी शुदा है, मजदूरी पल्लेदारी करता है, महीने में करीब 8 से 10 हज़ार रुपये कमा पाता है, करीब 15-20 दिन से स्मैक पीने लगा जिस कारण पैसे की जरूरत पड़ने लगी, यह तीनों आपस मे एक दूसरे को पूर्व से जानते हैं, तीनो नशे के आदि है, मजदूरी का काम करते हैं, बारदाना शॉप के पीछे ही पल्लेदारी का काम करते हैं, 26 sep की शाम को इन्होंने एक साथ पहले शराब पी उसके बाद इन्होंने स्मैक का नशा किया था, जब नशे के लिए इन पर पैसे खत्म हो गए तो इन्होंने उक्त बारदाना में चोरी करने का प्लान बनाया और उसी दिन रात्रि को करीब 1 बजे बारदाने के ऊपर पड़ी टीन को उखाड़कर अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया यहां पर इनको ज्यादा कुछ पैसे नही मिले केवल रेजगारी मिली थी, जिसको आज यह आपस मे बाटने के लिए रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में बैठ थे तथा नशा भी करने का प्लान बना रहे थे तथा इनके द्वारा बताया कि यह अब आगे भी चोरी करने की योजना बना रहे थे, इनमे राधेश्याम पूर्व में चोरी के मामले में थाना विकासनगर से जेल जा चुका है। यह तीनो मिलकर अब आगे चोरी करने की योजना बना रहे थे। इस प्रकार पुलिस द्वारा चंद घंटों में एक बन रहे संगठित चोरो के गैंग को पकड़कर आगे होने वाली चोरीयो पर अंकुश लगाया गया, जिसकी जनता द्वारा पुलिस की प्रनशंषा की गई है।

*पुलिस टीम*
——————-
उप0निरी0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी लक्खीबाग
उप0निरी0 नरेंद्र पूरी
कानि0 प्रतीक, अरशद, लोकेंद्र, अरविंद, रविशंकर।

संबंधित थानों से उक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button