FeaturedUttarakhand News

चमोली जिले के हेंगल क्षेत्र में घाँस काटने गई महिलों के साथ पुलिस के द्वारा अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा:- कमला पंत।

उत्तराखंड के चमोली जिले के हेंगल क्षेत्र में जंगल से घास काट कर ला रही महिलाओं के साथ जो अपमानजनक व्यवहार वहां के पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया उससे आहत उत्तराखंड की महिलाओं ने उत्तराखंड महिला मंच व अन्य महिला संगठनों और उत्तराखंड में सक्रिय जागरूक जनसंगठनों व व्यक्तियों ने प्रदेश भर में जगह-जगह प्रदर्शन करतें हुए वहां के जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

इसी क्रम में महिला मंच के आव्हान पर आज महिला मंच,जनवादी महिला समिति,गढ़वाल सभा,युवा शक्ति संगठन,नागरिक संगठन,विकल्प सामाजिक संगठन,एस एफ आई,जन संबाद , युवा देव भूमि संगठन के साथियों ने गांधी पार्क पर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों की ओर से मौके पर पहुंचे सीटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रशेक्षित किया।कमला पंत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए उत्तराखण्ड की जनता ने विशेषकर यहां के नौजवानों और महिलाओं ने जमकर संघर्ष किया,और इसके लिये उन्होने बहुत कष्ट सहे और बलिदान व शहादतें दी हैं।पर आज उन्हें वह सब अब बेमानी सा लगने लगा है।उत्तराखंड बनने के 22 साल बाद भी जनता के हित मे उनकी भावना व ईच्छा के अनुरूप यहां की नीतियों का निर्माण करने के बजाय सरकार आज भी महिला विरोधी,उत्तराखंड विरोधी नीतियां लाकर देश के पूंजी पतियों व धन्ना सेठों के मुनाफे के लिए काम कर रही हैं।पहाड़ों को आज धीरे-धीरे सरकार की जनविरोधी नीतियों के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियां एवं उसके मालिकों को औने पौने दामों पर भूमि अधिग्रहण का नाटक करके हमारे हाथों को छीन लिया गया है।पहाड़ की जनता को उनके अपने ही जंगलों जमीनों से बेदखल किया जा रहा है।यहां तक कि वहां की महिलाओं को उनके घास-चारा काटने के बुनियादी अधिकार को ही खत्म किया जा रहा है।जब महिलाएं अपने हक के लिए लड़ रही है,अपने पहाड़ को बचाने के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रही है।तो उनके हाथों से उनके घास के गट्ठर तक छीन कर सरकार उन्हें यह संदेश दे रही है कि सरकारी नीति के खिलाफ या सरकार के खिलाफ जाने वाला प्रतिरोध उसे कतई बर्दाश्त नहीं है।
उत्तराखंड महिला मंच,यहां की मातृशक्ति और यहां के जागरूक जन संगठनों व जनता के द्वारा,उत्तराखंड की श्रमशील महिलाओं का यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शन मे मुख्य रूप से उषा भट्ट,इन्दु नौडियाल,चन्द्रकला बिष्ट ( चमोली से) पद्मा गुप्ता,त्रिलोचन भट्ट,जयदीप सकलानी,मनीष पांडे,हिमांशु चौहान,आशीष नौटीयाला,विपिन गेरौला,हरीश पंत,शंकर गोपालन,सुरेश नेगी,शांता नेगी,कली नेगी व संगठन कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button