FeaturedUttarakhand News

जिला प्रशासन के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग से अतिक्रमण हटाया।

जिला प्रशासन के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग से अतिक्रमण हटाया।

मसूरी। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीएम सदर व एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड से कुठाल गेट तक व पानी वाले बैंड से मसूरी झील तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमें हल्के विरोध के बाद अतिक्रमण हटाया गया।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
प्रातः अतिक्रमण हटाओ टीम पानी वाले बैंड पर एकत्र हुई व वहां से दो भागों में बंट गई एक टीम एसडीएम सदर के नेतृत्व में देहरादून की ओर कुठाल गेट तक गई व एक टीम पानी वाले बैंड से किंक्रेग तक गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान छिटपुट विरोध हुआ लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी व जो अतिक्रमण के दायरे में आये उन्हें तोड़ा गया। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विरोध भी किया व प्रशासन अधिकारियों के साथ वार्ता भी की वहीं कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता की जिसके बाद उन अतिक्रमण हो हटाया गया जिन्होंने पंचायत की जमीन या वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया था बाकी को छोड दिया गया। जिसमें अधिकतर ढाबों को छोड दिया गया लेकिन उनके बेसमेंट में जिसके कमरे बने थे उन्हें लेबर से तोड़ा गया व सड़क के उपर वाले अतिक्रमण हो जेसीबी से तोड़ा गया। इस मौके पर एसडीएम सदर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी देहरादून जाने वाले मार्ग पर पर से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने बताया कि इसके लिए दो टीमें बनाई गई एक टीम पानी वाले बैंड से कुठाल गेट तक व एक टीम पानी वाले बैंेड से मसूरी की ओर गयी। जिसमें वन विभाग, एमडीडीए, राजस्व विभाग व नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं पुलिस बल भी मौजूद रहा। उन्होंने कहा कि जो ढांचे बिना परमिशन के बनाये गये हैं पहले उनका सीमांकन करवाया गया व संबंधित विभागों से भी अतिक्रमण चिन्हित करवाया गया। अतिक्रमण हटाने में समय लगेगा क्योंकि पक्के निर्माण किए गये हैं जिसे तोड़ने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने चोरी छिपे अतिक्रमण किया है पहले भी कार्रवाई की गई व अब फिर से कार्रवाई की जा रही है जिन्हें नियमानुसार हटाया जायेगा। वहीं एसडीएम मसूरी शैलेंद्र नेगी ने कहा कि पानी वाले बैड से नीचे एक टीम व एक टीम मसूरी की ओर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण स्वयं हटा दिया गया है। जिन्होंने नहीं हटाया व जिनके खिलाफ विधिवत कार्रवाई चल रही है उसके बाद कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दीपक पुंडीर ने कहा कि वहीं अतिक्रमण हटाया जायेगा जिन्होंने सरकारी भूमि व वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया है। बाकी लोगों के ढाबे नहीं तोड़े जायेंगे। इस मौके पर सीओ नीरज सेमवाल, अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, नायब तहसीलदार सदर जसपाल सिंह राणा, नायबतहसीलदार मसूरी भौंपाल सिंह चौहान, कोतवाल डीएस कोहली, वन विभाग के डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल सहित पुलिस फोस व लेबर मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button