FeaturedUttarakhand News

झंडा मेले में चोरी का सामान किया बरामद शातिर चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली नगर
दिनांक 17/02/2018 को थाना कोतवाली नगर पर श्री हरीश कुकरेजा पुत्र स्व0 जैसा राम नि0 2/1, आनंद चौक देहरादून ने लिखित सूचना दी कि दिनांक 16/17 फरवरी की रात्रि को उनके तथा उनके पड़ोसी श्री संजय गुप्ता के घर से अज्ञात चोरो द्वारा अलमीरा से नगदी, ज्वैलरी व एक मोबाइल चोरी कर ले गए थे । सूचना पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 82/18 धारा 380 ipc बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया । चूंकि उक्त घटना मैं अज्ञात चोरों द्वारा दोनो घरो में वादी गणों की मौजूदगी में सोते समय चोरी को अंजाम दिया गया । प्रथम दृष्टया घटना को करने मे किसी प्रोफेशनल चोरो के गैंग का होना प्रतीत होने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर व co city महोदय व प्रभारी निरीक्षक महोदय के निर्देशन में व0उप0 निरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित चोरो के मोडस ऑपरेंडी की जनकारी कर पतारसी सुरागरसी तथा मुखवीरान को भी तथ्यों से भली भांति अवगत कराकर मामूर किया गया तथा सर्विलांस की भी समय समय पर सहायता लेते हुए , एकत्रित तथ्यों का गहनता से विश्लेषण कर एक 4 लोगो के गैंग द्वारा ऐसी चोरियो को अंजाम देना प्रकाश में आया , जिस पर कल दिनांक 15/3/18 को सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर 2 शातिर कि चोरो को मय चोरी की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया था। अन्य प्रकाश में आए अभि0 काकू व सलमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयास कर रही थी, जिसमे आज दिनांक 16/03/18 को अभियुक्त काकू को झंडा मेला से मय चोरी के समान सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसे मान0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. काकू पुत्र पौधा नि0 सत्य विहार कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पीछे रुड़की, हरिद्वार ।उम्र 25 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*
“”””””””””””””””””””””””
1. 1 अंगूठी सोने की
2. 1 जोड़ी पाजेब चांदी की
समस्त समान की कीमत करीब 30000 रुपये।

*पुलिस टीम*
“””‘””””””'””””
1. उ0नि0 प्रधुम्न नेगी
2. का0 भरत, चंदन, देवेंद्र
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button