FeaturedNational NewsUttarakhand News

थाना सहसपुर क्षेत्रांतर्गत 5 लाख 40 हजार कीमत के 18 बकरे बकरियों की बरामदगी के साथ एक बकरा चोर गिरफ्तार

UK/ सहसपुर

*सहसपुर थाना क्षेत्रांतर्गत रु 540000 कीमत के 18 बकरे/बकरीयां बरामदगी के साथ एक बकरा चोर गिरफ्तार*

*इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट*
जनपद देहरादून के थाना सहसपुर, विकासनगर, सेलाकुई, प्रेमनगर में लगातार बकरीयां चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिस पर थाना सहसपुर में मु0अ0सं0 348/2020 धारा 380 भादवि व थाना सेलाकुई में मु0अ0सं0 106/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ । बढ़ते पशु चोरी को दृष्टिगत रखते हुए ASP/थानाध्यक्ष महोदय द्वारा व0उ0नि0 कुलदीप पन्त के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा शीघ्र घटना का निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर घटनास्थल रामपुर सहसपुर व सेलाकुई जमनपुर आदि के कैमरो की सी0सी0टी0वी0 कैमरे तलाश किये गये। जिसमें एक मारूति कार सफेद रंग के द्वारा बकरे चोरी की घटना के वारदात की जा रही थी। दिनांक 30.12.2020 को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि राकिब नाम का व्यक्ति जो बेहट का रहने वाला है। बकरीयां चोरी करता है और चोरी करके बकरे/बकरीयां को दून चिकन के मालिक शादाब जो सेवला कला चन्द्रमणि का निवासी है और वहीं पर दून चिकन शाप पर मटन को भी बेचता है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम सेवला कला रवाना हुई और दून चिकन शाप मे अभि0 शादाब पुत्र रफीक अहमद निवासी नजीवाबाद बिजनौर उ0प्र0 हाल सेवला कला चन्द्रमणि पटेलनगर को गिरफ्तार कर 18 चोरी की गई बकरे /बकरीयों को बरामद किया गया। कार्यवाही शिनाख्त के दौरान वादी चरण सिंह पुत्र गुरूमैल सिंह व रोहित पाल निवासी शंकरपुर* ने अपनी बकरीयों को बरामद किया। अभि0 शादाब को आज दिनांक 31.12.2020 को मा0 न्यायालय में पेश किया गया। राकिब की तलाश जारी है।
पुलिस टीमः- मे व0उ0नि0 कुलदीप पन्त , का0 154 मौ0 इरशाद ,का0 262 नवीन कोहली, का0 1089 दीपक चौहान ,
का0 646 प्रवीण कुमार आदि सम्मिलित रहे पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र की जनता ने पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button