FeaturedUttarakhand News

देवलसारी कोणेश्वर महादेव मंदिर में काग यात्रा के साथ ही हरियाली काटी गई।

देवलसारी कोणेश्वर महादेव मंदिर में काग यात्रा के साथ ही हरियाली काटी गई।

मसूरी। बंगसील देवलसारी स्थित कोणेस्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में हर्षाेल्लास के साथ काग यात्रा पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाई गई। इस मौके पर दोपहर के समय पूजा अर्चना की गई व उसके बाद हरियाली काटी गई जो शिव भक्तों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।

मसूरी के निकटवर्ती जौंनपुर विकासखण्ड के बंगसील देवलसारी स्थित कोणेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में हरियाली के आठवें दिन कागरात्रा का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। हजारों की तादात में पहुँचे श्रद्धालुओं ने भगवान त्रिलोकी नाथ के दर्शन कर कागरात्रा में शिरकत की। पौराणिक रीति रिवाजों के अनुसार पूरी रात्रि पांडवों नृत्य , लोक संस्क्रति की धूम में सम्पूर्ण क्षेत्र शिवमय बना रहा। प्रातः काल होते ही संपूर्ण पांडवो टीम व नाग देवता के पश्वों को वाद्ययंत्रों की थाप पर स्नान करवाने गंगधार ले जाया गया जहां देव् पश्वों सहित शिव भगतों ने डुबकियां लगाई, तदोपरांत मंदिर परिक्रमा कर पांडवो कला की कई विधाओं का उल्लेख किया गया। देवलसारी पहुंचे समस्त श्रद्धालुओं को मंदिर के पुजारी विजय गौड़ ने टीका देकर आशीर्वाद दिया, वहीं दिन के समय भगवान की पालकी दर्शन हेतू बाहर निकाली गई, उसके बाद वैदिक मन्त्रोंचारण व वाद्ययंत्रों की थाप व त्रिलोकीनाथ के जयकारों के बीच भगवान कोणेश्वर महादेव के पुजारी ने विधिवत हरियाली काटकर भोलेनाथ को समर्पित करते हुऐ देश प्रदेश की खुशहाली की आराधना की और श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप हरियाली वितरित की गई, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक ग्राम पूजाल्डी, सहयोगी ग्राम बंगसील, तेवा, ठिक्क, आदि कई दूरदराज से आये शिव भगतों की भरमार रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button