FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून,आज दून उद्योग व्यापार मंडल का किया गया गठन।जिसमे अध्यक्ष विपिन नागलिया,सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष व सुनील मैसोन महामंत्री चुने गए।

देहरादून, उत्तराखण्ड।
दून उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून कार्यकारिणी के गठन के संबंध में आज दिनांक 26 जुलाई दे०दून में दून उद्योग व्यापार मण्डल की कोर कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक का जूम पर आयोजन किया गया।
बैठक में कोरोना काल के तहत व्यापारी वर्ग द्वारा किए जा रहै तन-मन-धन से किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सबको साधुवाद दिया गया और आगे भी व्यापारी वर्ग द्वारा जैसा जब जहां पर सेवा,सहयोग,साथ देना पडेगा वो करेंगे ऐसा तय किया गया।बैठक के दौरान पिछली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा व्यापार मण्डल के अन्तर्गत किए गए कार्यों का भी अवलोकन किया गया।तथा व्यापार मण्डल की अधिकाधिक स्थानौं पर ईकाइयां गठित हो ऐसा निर्णय लिया गया।बैठक में दून उद्योग व्यापार मण्डल की नई कार्यकारिणी पर भी निर्णय लिया गया जिसमें अध्यक्ष विपिन नागलिया एवं संरक्षक अनिल गोयल एवं राकेश ओबेरॉय ने सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष सुनील मैसौंन को महामंत्री एवं विस्तृत कार्यकारिणी की घोषणा की गई है जो निम्नानुसार है।संग्रक्षक : अनील गोयल,राकेश ओबरॉय अध्यक्ष -विपिन नागलिया कार्यकारी अध्यक्ष-सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
संगठन मंत्री- दीपक गुप्तादर्शनी गेट,सचिन माहेश्वरी इलेक्ट्रिक ट्रेडर एसोसिएशन,अमित वर्मा सर्राफा मंत्री प्रचार मंत्री रोशन लाल गुप्ता,हनुमान चौक, मीत अग्रवाल पीपल मंडी,मीडिया प्रभारी विजय कोहली पल्टन बाज़ार,देवेन्द्र ढल्ला टी.एच.ड़ी. सी,देहराखास,राजेश बडोनी,बंजारावाला,पीयूष मौर्या हाथीबड़कला,विधिक सलाकार
एडवोकेट आर. एस. राघव,प्रवीन जैन साड़ी वाले पल्टन बाज़ार,देवेन्द्र सिंह सी०ए०हिमांशु शर्मा उपाध्यक्ष पद हेतु
सरदार गुरभेज सिंह इंदिरा मार्केट,सरदार सतनाम सिंह राजपुर रोड,सरदार संतोख नागपाल पलटन बाजार,शशिकांत गोयल चकराता रोड,मनु कोचर होटल मधुबन,आतेश शर्मा धर्मपुर,बिजेन्द्र थपलियाल एम एस रोड, बृजलाल बंसल अखाड़ा बाज़ार,अजय सिंहल पार्षद झंडा,अखिल भाटिया टर्नर रोड, मनीष नयाल पल्टन बाज़ार,विनय बंसल पल्टन बाज़ार राम गोपाल आढत बाजार मनोहर सिंह भण्डारी हाथीबड़कला,अनुज जैनयुवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन,सचिव संजीव गोयल राजपुर रोड,सोहन लाल बजाज जाखन, ललित बोरा हाथीबड़कला,नरेश बत्रा आई. टी. डीलर्स एसोसिएशन,गजेन्द्र वासन कपड़ा कमेटी,अनिल माटा गुरु राम राय मार्केट,केवल कुमार डिस्पेंसरी रोड,तिलक राज अरोड़ा देहरादून इलेक्ट्रिक डीलर्स,एसोसिएशन,अर्पित नागलिया राजा रोड,मयंक नागलिया सैनिटरी एसोसिएशन,जनाब इलियास क्लासिक होटल,राजु पुरी राजा रोड, बैजनाथ डिस्पेंसरी रोड,मनीष नंदा होल सेल केमिस्ट, एसोसिएशन,जीतेन्द्र रावत मोहब्बे वाला,नवनीत सेठी घंटाघर,विजय खुराना कांवली रोड,अरूण खरबंदा कांवली रोड,जगमोहन रावत झंडा बाज़ार,प्रवीन गुप्ता करणपुर,फतेहचंद गर्ग बाबूगंज,कमल मैनी पल्टन बाज़ार,सरदार,एम०पी०सिंह मोती बाज़ार,सरदार जसबीर सिंह मोती बाज़ार,आदेश मंगल गोविंदगढ़,राजीव तलवार,होटल मयंक,रामकिशन तिवारी आराघर,कमल किशोर धर्मपुर, प्रेम भाटिया किशन नगर, प्रवीन गोयल एम जे मसाले,विक्रम अग्रवाल टर्नर रोड,मदन पाल सेवला कला,नीरज जैन होल सेल केमिस्ट, एसोसिएशन,अनिल कुमार भोला युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन,बालेश गुप्ता मोती बाज़ार विजय टंडन पल्टन बाज़ार,विनेश मित्तल एल. पी.जी.डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन,राजीव अग्रवाल पीपल मंडी अरविन्द गोयल स्वीट शॉप,सह मंत्री हरीश मेहता राजपुर रोड,प्रतीक मैनी पल्टन बाज़ार,अनिल कुमार गुप्ता कृष्णा ट्रैवल्स, गगन सैठी सब्जी मंडी,कैलाश डोगरा इलेक्ट्रिक डीलर्स एसोसिएशन पंकज गुप्ता अभिन्नदन नरेश चंदोक धामावाला,बलराज सूरी धामावाला,योगेश सूरी त्यागी रोड,संजय कन्नौजिया सय्यद मोहल्ला,आनंद मुनियाल लोहा व्यापार मंडल,मनमोहन शर्मा पटेल नगर,मोहित पटेल नगर,ललित काम्बोज,डाकरा बाज़ार,आशीष कपूर युवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन,गुड्डु बालेश कुमार गुप्ता तिलक रोड,
मोहन जोशी किशन नगर,शम्मी कोहली कार एसेसरीज जनपथ, सुरेश चंद गुप्ता घंटाघर,
शेख इकबाल हुसैन माजरा,
नितिन गोयल एचसीएल कंपाउंड,अभिषेक शर्मा माता मंदिर रोड,
श्री राम सिंह पटेल नगर,दुग्ध व्यापार संघ मुकेश सिंघल त्यागी रोड,सरदार अमरजीत सिंह अमर संस,श्रीकृष्ण गुप्ता राम लीला बाज़ार,अनिल रस्तोगी करणपुर,संजय सिंह चौहान हर्रा वाला,सूनील शर्मा ई सी रोड बैठक के बाद विपिन नागलिया ने बताया की दून उद्योग व्यापार मंडल निरंतर सन 1975 से देहरादून के व्यापारियों को एक माला के रूप में जोड़ता आया है।और दून उद्योग व्यापार मंडल की सबसे बड़ी ताकत उसके जुझारू कार्यकर्ता हैं जो कि अनवरत व्यापारी हितों के लिए कार्यरत रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो साथी इस कार्यकारिणी में नहीं जुड़ पाए हैं उनको आगे अगली घोषणा में जोड़ा जाएगा।संगरक्षक अनिल गोयल जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण रूप से विश्वास है कि सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने परम कर्तव्य व्यापारियों के हितों की रक्षा का निर्वहन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button