FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून,उत्तराखंड पुलिस में तैनात क्रिकेट कोच गिरीश पटवाल ने एम एस धोनी के इंटर नैशनल क्रिकेट से सन्यास लेने पर जताया दुःख।

देहरादून, आज 19 अगस्त को पुलिस के द्वारा न्यूज़ चैनल के रिपोर्ट से वार्ता करते हुए गिरीश पटवाल ने कहा कि वो पुलिस में स्पोर्ट में हैं।और देहरादून पुलिस लाईन में तैनात हैं।इसी के साथ चालीस वर्षीय गिरीश पटवाल ने बताया कि वो राजिस्थान,गोवा रणजी ट्रॉफी खेले हैं।व प्रबोल्व खिलाड़ी हैं।और बी.सी.सी.आई लेवल A कोच हैं।जबकि क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड हरिद्वार में अंडर 14 व 16 कोच व देहरादून के अंडर 19 के सलेक्टर भी रहे।उन्होंने कहा कि एम एस धोनी व सुरेश रैना ने इंटरनेशन क्रिकेट से सन्यास ले लिया।जिससे कि धोनी के प्रसंशको को बड़ा झटका लगा है।और धोनी जो कि टीम इंडिया के फिनिशर रहे हैं।और आई सी सी टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में धोनी की कप्तानी में जीते और आई सी सी की तीनों ट्रॉफी भी धोनी की कप्तानी में जीते हैं।पटवाल ने ये भी कहा कि धोनी अभी तक के सबसे सफल कप्तान रहे।और सभी खिलाड़ियों को साथ लेकर चलने वाले सफल कप्तान साबित हुए।जबकि अब टीम इंडिया को धोनी जैसा कप्तान मिलना मुश्किल तो नही लेकिन इतना आसान भी नही है।और सुरेश रैना के लिए पटवाल ने कहा कि वे एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।जबकि बोलिंग के साथ-साथ सबसे अच्छे फील्डर कहे जाते है।पटवाल अपनी पुलिस की नोकरी के साथ -साथ बच्चों को फ्री कोचिंग देते हैं।जिससे उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभाएं सामने आये।और उत्तराखंड के खिलाड़ी भी आगे बढ़कर अच्छी खेल का प्रदर्शन कर उत्तराखंड का नाम रॉशन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button