FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून,बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ए0डी0एम से की रजिस्ट्रार कार्यालय बन्द कराने की अपील।

“पुकिस के द्वारा”हिंदी मैगजीन के संवादाता दीपक सैलवान।
देहरादून,3 मई को रजिस्टार कार्यालय खुलने का आदेश जारी हुआ था।जैसा कि कोरोना वाइरस के चलते पूरे देश में लोक डाउन के चलते सभी सरकारी,गैर सरकारी कार्यालय बन्द हैं।लेकिन कहचरी परिसर के रजिस्ट्रार कार्यालय खोलने का एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।लेकिन कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जायेगी,और सोशल डिस्टेंस का पालन नही हो पायेगा,इसी को देखते हुये बार एसोशिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने ए0डी0एम(एफ)राम जी सरण से व सभी रजिस्ट्रार अधिकारी से मिलकर कार्यालय ना खोले जाने पर बात करके सभी कार्यालय को पूर्ण रूप से बन्द रखे जायेंगे।वहीं बार एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा ने का कहा कि सरकार द्वारा लोक डाउन को बढ़ाने का फैसला प्रदेश की जनता के हित का फैसला है।और अधिवक्ताओं को भी इसका पालन करना चाहिए,क्योंकि कोरोना वाइरस ऐसी महामारी है।जिससे घर मे रह कर ही बचा जा सकता है।इसलिए रजिस्ट्रार कार्यालय जब तक बंद रहेंगे जब तक कोई और तारीख ना दी जाये।उन्होंने अधिवक्ताओं से भी कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें, और घर मे रहे,सुरक्षित रहें।उन्होंने अधिवक्ताओं को भी सूचित किया है,कि जैसा की आप सभी को ज्ञात है की कल से सब रजिस्ट्रार कार्यालयों को खोले जाने का नोटिफिकेशन जारी हो चूका था। लेकिन इस महामारी के दौरान देहरादून की कोर्ट परिसर मे यदि सब रजिस्ट्रार कार्यालय खुलते है,तो सोशल डिस्टेंस का पालन करना बहुत मुश्किल हो जायेगा।इस ही सम्बन्ध मे ए0डी0एम्0(ऍफ़)राम जी सरण व् समस्त सब रजिस्ट्रार अधिकारियों से बात की गयी तो उनके द्वारा कल से सब रजिस्ट्रार कार्यालयों मे कार्य अगले आदेशो तक स्थगित किया गया।इसके लिये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व सचिव अनिल शर्मा ने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव व
ए0डी0एम्0(ऍफ़) राम सरण व् समस्त सब रजिस्ट्रार अधिकारीयों का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button