FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, आड़त बाजार स्तिथ गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ने संगत को बांटा आयुष काढ़ा।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संगत को बांटा आयुष काढ़ा

देहरादून । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मत्रालय द्वारा डॉ. पंकज कुमार बच्चास के सहयोग से आयुष काढ़ा के 100 पैकट संगत को वितरित किये।
प्रातः नितनेम एवं अरदास के पश्चात महासचिव सेवा सिंह मठारू ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण सरकार की गाइड लाइन का पालन करना है। हाथ को सैनिटाइज करना है।डिस्टेंस बना के रखना है ,मास्क लगा के रखना जरूरी है।कोरोना संक्रमण जोरों पर है इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार द्वारा आरसेनिक अलवा 30 बाटी गई थी । आज हमारे मध्य सरकार के इस आयुष डिपार्टमेंट उत्तराखंड के मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार बच्चास उपस्थित है।जिन्होंने कि हमारे अनुरोध पर100 पैकेट आयुष काढ़ा के संगत के लिए उपलब्ध कराएं हैं जिसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका धन्यवाद किया डॉ पंकज ने कहा कि आयुष काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।एवं सभी प्रकार के वायरल इनफेक्शन को दूर करने में सहायक है।इसके उपयोग हेतु 3 से 5 ग्राम आयुष काढ़ा 150 मिलीग्राम पानी में उबालना है,जब आधा रह जाएगा तो सुबह नाश्ते से पहले एवं रात्रि को भोजन से पहले लेना एवं सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है।डॉ0पंकज कुमार बच्चास एवं समाज सेवी जयप्रकाश जी को गुरु घर से सरोपे देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र सिंह राजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छावड़ा लीगल एडवाइजर डीएस मान गुरदीप सिंह टोनी आदि का सहयोग रहा इस अवसर पर सचिव सुरजीत,सिंह मनजीत सिंह,सतनाम सिंह,चरणजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,राजा हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह,एवं भाई सतवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button