FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून एक बंद घर से लाखों रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी की चोरी मे शामिल वांछित अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार चोरी किया माल बरामद

UK / देहरादून
इलम सिंह चौहान की रिपोर्ट

देहरादून एक बंद घर से लाखों रुपए की सोने चांदी की ज्वेलरी की चोरी मे शामिल वांछित अभियुक्त दिल्ली से गिरफ्तार चोरी किया माल बरामद

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एमडीडीए कॉलोनी निवासी डॉ प्रियंका कश्यप जो कि एम्स हॉस्पिटल भोपाल में डॉक्टर है उनका एमडीडीए कॉलोनी देहरादून में घर है जो 1 साल से उनका मकान बंद था

साफ सफाई के लिए एक नौकरानी रखी हुई थी जो हफ्ते में एक बार घर की सफाई कर देते थे 14 जुलाई 2021 को इनकी नौकरानी जब घर पर सफाई के लिए गई तो घर के ताले टूटे हुए थे और घर से अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी की ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया था

जिसकी लिखित तहरीर थाना रायपुर डॉ प्रियंका कश्यप की बहन निशिमा निवासी A-60 एमडीडीए कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून द्वारा दी गई उक्त तहरीर पर थाना रायपुर में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 411/2021 धारा 457/380 पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/07/2021 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों 1- राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी 105 खुडबूडा मोहल्ला थाना कोतवाली देहरादून उम्र 27 वर्ष 2- बॉबी कुमार पुत्र बाबूलाल भूचामंडी जिला बठिंडा पंजाब हाल पता खुडबुडा मोहल्ला कोतवाली देहरादून खुडबुडा कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी का माल बरामद हुआ था। घटना में अभियुक्त पवन कुमार पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी घोड़ा वाला मंदिर रघुबीर नगर थाना बराहगंज दिल्ली का नाम भी प्रकाश में आया जो कि फरार चल रहा था

जिसे दिनांक 19/07/2021 को पुलिस टीम द्वारा दिल्ली पीरागढ़ी बस अड्डा के पास रात्रि समय 10:40 बजे अंतर्गत धारा 380/457/411/34 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से उनके द्वारा चोरी की गई सोने चांदी की ज्वेलरी जिसमें
1- एक पीला धातु का कड़ा ।
2- दो चेन पीली धातु की आधी-आधी टूटी हुई ।
3- एक पीली धातु की चैन
4- एक पीली धातु का टूटा हुआ नथ का टुकड़ा
5- एक पीली धातु की रिंग
6- एक पीले धातु का बिछुआ
7- एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स
8- एक पीले धातु का पेंडल/ लॉकेट
9- चार पीली धातु का अलग-अलग डिजाइन के टॉप व वाली
10- एक सफेद धातु का ताबीज
11- एक सफेद धातु का सिक्का
12- एक सफेद धातु की गणेश की मूर्ति छोटी
13- एक जोड़ी सफेद धातु के बच्चे के धागले
14- एक जोड़ी सफेद धातु के पायल
15- एक सफेद धातु की साड़ी का पेंडल बड़ा वाला
16- एक काले धागे में सफेद धातु के 12 नग
17- एक पीली डिब्बी में छह कुल्फी
18- एक सफेद नग
19- एक पीली धातु की गणेश की मूर्ति बड़ी
20- एक पीली धातु का कछुआ की मूर्ति
21- एक पीली धातु लक्ष्मी माता की मूर्ति बरामद की गई।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।थानाध्यक्ष श्री दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित टीम मे
-वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत,उप निरीक्षक सुमेर सिंह,
का0 सन्तोष,-का0 किरण एसओजी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button