FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून गोविन्द गढ़ टीचर कॉलोनी घरों में पानी घुसने से नाराज लोगों ने सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सिंचाई विभागध्यक्ष को दिया ज्ञापन।

देहरादून,छोटी बिंदाल की बाढ़ की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग मुख्य अभियंता का घेराव किया गया।
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करूँगा आमरण अनशन-धस्माना।
देहरादून,17 अगस्त को कैंट विधानसभा क्षेत्र में बल्लूपुर,श्रीदेवसुमन नगर व गोविंदगढ़ में बहने वाली छोटी बिंदाल में हर साल आने वाली बाढ़ व इस बरसात में पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार आयी बाढ़ से परेशान लोगों ने आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के मुख्यालय में जबरदस्त प्रदर्शन कर घेराव किया । पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कैंट क्षेत्र के नागरिक धस्माना के नेतृत्व में यमुना कालौनी के बाहर चकराता रोड में एकत्रित हुए जहां से वे नारेबाजी करते हुए सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष के कार्यालय की ओर बड़े तो यमुना कालौनी के गेट पर भारी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग लगा कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया जिस पर पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की नोंक झोंक हुई जिस पर धस्माना ने कहा कि वे गेट पर ही धरना देंगे। इस बीच लोगों ने जम कर त्रिवेंद्र सरकार सिंचाई विभाग व स्थानीय विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तभी सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता प्रेमचंद गौड़ अपने अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और उनसे वार्ता की धस्माना ने मुख्य अभियंता से छोटी बिंदाल में पिछले एक दशक में डाले गए तमाम नालों का जिक्र करते हुए उनसे प्रश्न किया कि अगर एक बाल्टी में दस बाल्टी पानी डाला जाएगा तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि छोटी बिंदाल की जितनी क्षमता है।उससे कई गुना पानी उसमें डाल दिया गया जिससे स्वाभाविक है कि पानी बाहर बहेगा और तटबन्द पुश्ते व दीवारें गिरेंगी व उससे लगे आबादी क्षेत्रों में बाढ़ निश्चित रूप से आएगी। धस्माना ने कहा कि छोटी बिंदाल के मूल स्वरूप को बिगाड़ने में सिंचाई विभाग की सहमति रही जिसके कारण आज पूरा क्षेत्र बाढ़ की मुसीबत झेल रहा है।धस्माना ने मुख्य अभियंता से कहा कि पूरे क्षेत्र की मांग है कि छोटी बिंदाल में जितने भी नाले डाले गए हैं उन को बिंदाल नदी में डालने का इंतज़ाम किया जाय व चोर खाले से लेकर गोविंदगढ़ बिंदाल तक छोटी बिंदाल का आरसीसी के पुश्ते के साथ दीवार बनाई जाय।मुख्य अभियंता श्री गौड ने श्री धस्माना की बातों से सहमति व्यक्त करते हुए उनको व प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि छोटी बिंदाल से अन्य नालों का लोड कम किया जाएगा व नए पुश्ते व दीवार के लिए सर्वे करवा कर डीपीआर तैयार करवा कर शासन को स्वीकृती के लिए भेजा जाएगा।मुख्य अभियंता ने कहा कि तत्काल बचाव कार्य करने के आदेश कर काम शुरू करवा दिया गया है।धस्माना ने मुख्य अभियंता के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त करने की घोषणा की, घिराव में मुख्य रूप से श्रीदेव सुमन नगर की पार्षद श्रीमती संगीता,प्रमोद गुप्ता,अनुराग गुप्ता,एस पी बहुगुणा,अनुज दत्त शर्मा, कांता क्षेत्री,सरोज सैनी,सारिका चौधरी,सुषमा,शाहनवाज,यूनुस खान,इकराम,नीलम सोनकर,मधु गोयल,मुकेश ढोंडियाल,पीयूष कुकरेती, मयंक सिसोदिया,पदमा ढोंडियाल,सुभाष कुमार, इंदु सिंह आदि सम्मलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button