FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्यों ने जरूरतमंदों को ऑक्सीजन से पहुंचाई मदद।

देहरादून,आज जहां कोरोना वायरस विश्व भर में फैला हुआ है और रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है तो कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के हुकुम अनुसार *मानस की जात सबै एकै पहचानबो* का पालन करते हुए सिख समुदाय के श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य गुरु साहिब का आसरा लेते हुए तन, मन, धन से कोरोना ग्रसित रोगियों के लिए फ्री ऑक्सीजन बैंक की सेवा निभा रहे हैं

श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी 1 मई 2021से देहरादून के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर यह सेवा निभा रही है संस्था के कन्वीनर सरदार देवेंद्र पाल सिंह ने बताया की संस्था के पास एक अपना ऑक्सीजन बैंक कोरोना रोगियों के लिए बनाया गया है जिसमें लगभग 200 ऑक्सीजन सिलेंडर और 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर है जिसके द्वारा जिस भी रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकैडमी के सदस्य वहां पहुंच कर उनको ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराते हैं और गुरु की कृपा से उनके जीवन को बचाया जाता है संस्था के मुख्य सेवादार सरदार सुखचैन सिंह जी ने बताया जो व्यक्ति कोरोना रोग से पीड़ित है और अकेला है

कहीं आ जा नहीं सकता है वहां पर संस्था के सदस्य जैसे गढ़ी कैंट, सहसपुर, ठाकुरपुर, प्रेम नगर आदि जगहों पर रोगियों के घरों में जाकर उनकी ऑक्सीजन सिलेंडर से उनकी सेवा करते हैं साथ ही श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य राशन किट, फल-फ्रूट ,बना हुआ खाना( लंगर) लगभग रोज 100 व्यक्तियों के लिए, साथ में जिस रोगी को दवाइयों की आवश्यकता होती है वह भी उपलब्ध करा रहे हैं जब तक कोरोना काल का समय चलता रहेगा तब तक श्री गुरु हरकिशन साहिब कीर्तन एकेडमी के सदस्य निरंतर अपनी यह सेवा करते रहेंगे, संस्था के मुख्य सदस्यों में सरदार मनमीत सिंह, सरबजोत सिंह, दमनप्रीत सिंह, तित्रजोत कौर, हरप्रीत सिंह तरविंदर सिंह , दलजीत सिंह सतपाल सिंह, मनमीत सिंह (कैंपटी) शरणजीत सिंह आदि सेवा निभा रहे हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button