FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, सन्त निरंकारी मिशन रेस्टकैम्प त्यागी रोड़ सत्संग भवन में रक्त दान करते रक्तदाता।

देहरादून, रक्त दान,जीवन दान,महादान इससे बड़ा कोई दान नही।
देहरादून, आज निरंकारी सत्संग भवन रेस्ट कैम्प में रक्तदान का आयोजन किया गया।सन्त निरंकारी मिशन ब्रांच। देहरादून जॉन मसूरी के सहयोग से एवम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राजकीय दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक द्वारा आज15 जून 2020 सन्त निरंकारी सत्संग भवन रेस्टकैम्प में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।रक्तदान हेतु रक्तदाताओं में अच्छा उतसाह देखा गया कोविड 19को मद्देनजर रखते हुए हर प्रकार की एहतियात बरती गई।जिसमें सोशल डिस्टनसिंग,थमेल,स्केनिंग,सेनिटाइजेशन इत्यादि का विशेष ध्यान रखा गया।रक्तदान से पूर्व रक्तदाताओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच जैसे हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,आदि की जांच की गई।रक्त की पूर्ति के अभाव की दिशा में पूर्ण कदम उठाते हुए 1986 में सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज और उनकी धर्मपत्नी पूज्य माता सविंदर जी द्वारा व्यक्तिगत रूप से रक्त दान करने के साथ आरम्भ किये गये।निरंकारी बाबा जी के कथन के अनुरूप किये।”रक्त नालियों में नही नाड़ियों में बहे”जिसकी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सराहना की गई।30 सितम्बर 2019 तक भारत मे 6278 रक्तदान शिवरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 10,76,368 यूनिट रक्तदान किया।इस रक्तदान शिविर को सुंदर रूप प्रदान करने के लिए स्थानीय संयोजक कलम सिंह रावत जी एवंम जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के नेतृत्व में सेवादल के पदाधिकारी एवं समस्त भाई-बहनो का विशेष योगदान रहा।मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी शिविर में पहुंचकर निरंकारी मिशन की भूरी-भूरी प्रशंसा की
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव डॉ०एम,एफ,अंसारी एवं पार्वती पांडये,मोहन खत्री,पी,के,गोयल,हबीब खान,विकास कुमार,एवं राजकीय इन मेडिकल कॉलेज की टीम रक्त एकत्रित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button