FeaturedNational NewsUttarakhand News

देहरादून, स्पा सेन्टरों पर पर पुलिस ने कसा शिकंजा, थाना प्रभारी द्वारा किया गया पुलिस एक्ट में चालान, 8 लाख 60 हजार का जुर्माना, भविष्य में पुनरावृति पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

देहरादून कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद देहरादून के विभिन्न स्पा सेन्टरों का थाना प्रभारियों द्वारा किया गया निरीक्षण, नियमों का पालन नहीं करने पर 86 स्पा सेन्टरों का पुलिस एक्ट में चालान, लगाया गया 08 लाख 60 हजार का जुर्माना, भविष्य में

पुनरावृत्ति पाये जाने पर दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा राजधानी देहरादून में संचालित स्पा सेन्टरों में कतिपय अनियमितताओं के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्पा सेन्टरों में कार्यरत कर्मियों के सत्यापन तथा उनके क्रियाकलापों के सन्दर्भ में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण के पर्यवेक्षण में जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में स्थित स्पा सेन्टरों का पुलिस द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्पा सेन्टरों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था तथा अपने यहां कार्यरत कर्मियों का सत्यापन तथा आने वाले ग्राहकों का रिकार्ड नियमित रूप से मेन्टेन नहीं किया जा रहा था, पुलिस द्वारा नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे स्पा सेंटर सचांलकों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। साथ ही सभी स्पा सेन्टर संचालकों को अपने यहां कार्यरत कर्मियों का विस्तृत ब्योरा सम्बन्धित थाने को उपलब्ध कराने, स्पा सेन्टर में आने वाले ग्राहकों का विवरण रजिस्टर में व्यवस्थित रूप से अंकित करने तथा स्पा सेन्टरों में निर्धारित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। स्पा सेन्टरों की नियमित रूप से निगरानी करने हेतु सभी थानों पर अलग से एक टीम गठित की गयी है, जिसके द्वारा नियमित रूप से स्पा सेन्टरों का निरीक्षण कर वहाँ लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज को चैक की जाएगी तथा इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्पा सेंटर द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है। स्पा सेन्टरों पर की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण निम्नवत है :-
1- थाना क्लेमन्टाउन*
स्पा सेंटरों की संख्या- 01, चालान: 01,
2- थाना राजपुर
स्पा सेंटरों की संख्या- 15
चालान- 08
3- कोतवाली ऋषिकेश
स्पा सेंटरों की संख्या- 06
चालान- 02
4- कोतवाली पटेलनगर
स्पा सेंटरों की संख्या- 17
चालान- 17
5- थाना कैण्ट
स्पा सेंटरों की संख्या- 08
चालान- 08
6- थाना बसन्त विहार
स्पा सेंटरों की संख्या- 19
चालान- 18
7- थाना नेहरू कालोनी
स्पा सेंटरों की संख्या- 07
चालान- 06
8- थाना डालनवाला
स्पा सेंटरों की संख्या- 18
चालान – 18
9- कोतवाली नगर
स्पा सेंटरों की संख्या – 07
चालान- 07
10- कोतवाली डोईवाला
स्पा सेंटरों की संख्या- 01
चालान- 01
11- थाना रायपुर
स्पा सेंटरों की संख्या- 01
चालान- nil

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button