FeaturedUttarakhand News

दो शातिर किस्म के चोर निर्माणधीन घरों के अंदर से सामान चोरी करते थे पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड

थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून* *

निर्माणाधीन घरों के अंदर से सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार** दिनांक 03-06-2018 को वादी मोहम्मद आकिब जफीर पुत्र मोहम्मद साबिर अली निवासी सी5 टर्नर रोड थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून में थाना हाजिर आकर एक तहरीर दी की अज्ञात चोरों द्वारा वादी के लेन नंबर 5 टर्नर रोड पर निर्माणाधीन फ्लैट के नीचे फ्लोर पर रखी गई निर्माण सामग्री एल्यूमीनियम के सकरान, तार,टोटी नल, व लोहे के फ्रेम व चेंम्बर चोरी कर लिए हैं जिसकी कीमत ₹30000 है।वादी की तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंट टाउन पर मुकदमा अपराध संख्या 79/2018 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया विवेचना का सफल निस्तारण हेतु पुलिस टीम गठित की गई जिसके उपरांत मुखबिर मामूर किए गए दिनांक 04-06- 2018 को मुखबिर खास ने सूचना दी कि साहब जिन लड़कों ने निर्माणाधीन फ्लैट लेन नंबर 5 टर्नर रोड में चोरी की थी वह दो लडके चंद्रमणि चौक से सत्तोवाला चौक की तरफ सड़क किनारे खड़े हैं एवं जिनके पास मोटरसाइकिल जिसका नम्बर UK 07BV-4003 हीरो होंडा स्पेन्डर है वह दोनों मोटर साइकिल में सामान लादकर कबाड़ी को बेचने के लिए ले जाने वाले हैं यदि आप चलो तो उन्हें हम पकड़वा सकते हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हम लोग मुखबिर के बताए गए स्थान चंद्रमणि चौक से 200 मीटर आगे ग्रे तो वहां पर मोटरसाइकिल संख्या UK 07 BV 4003 हीरो होंडा स्पेन्डर प्लस में बैठे दो व्यक्ति जिनके पास चोरी गया सामान लगा हुआ पाया गया जिनको मौके पर घेरघोट कर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा माफी मांगते अपने जुर्म का इकबाल किया गया दोनों अभियुक्तों को चोरी गए सामान के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में भी जेल जा चुके हैं वह नशे के आदी हैं वह नशे के खर्च को पूरा करने के लिए चोरी करते हैं अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजेन्द्र पवार*
1-मुकदमा अपराध संख्या 79/2018 धारा 379 411IPC
2-मुकदमा अपराध संख्या 68/2017 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना बसंत विहार
3- 110G CRPC चलानी थाना बसंत विहार

2- *आपराधिक इतिहास अभियुक्त विपिन्न थापा*
1- मुकदमा अपराध संख्या 79/2018 धारा 379 411IPC
2-मुकदमा अपराध संख्या 29/2017 धारा 8/21 NDPS Act चालानी थाना बसंत विहार
3- 110G CRPC चलानी थाना बसंत विहार

*नाम पता अभियुक्तगण*
1-राजेंद्र पवार पुत्र श्री शिवप्रताप निवासी मकान नंबर 1245 इंदिरा नगर सीमा द्वार थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 38 वर्ष
2-विपिन्न थापा पुत्र धन बहादुर थापा निवासी लाल बहादुर शास्त्री नगर सीमा द्वार थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 30 वर्ष

*पुलिस टीम*
1-उप नि ओमवीर चौधरी
2-उप नि आशीष रावत
3-कांस्टेबल सतीश कुमार
4-कांस्टेबल सुशील कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button