FeaturedNational NewsUttarakhand News

दो शातिर नकबजन चोरी की सिगरेट व नकदी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर ईलम सिंह चौहान विकासनगर देहरादून उत्तराखंड

(20.03.2020)
कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून =======================

*दो शातिर नकबजन चोरी की सिगरेट व नगदी के साथ गिरफ्तार*
*——————————*

दिनांक 19.3.2020 को वादी श्री विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय तेग सिंह निवासी मस्जिद वाली गली बरोटीवाला विकास नगर जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्त गणों द्वारा वादी के घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे 6 – 7 हजार रुपए चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया उक्त नकबजनी की घटना के अनावरण हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* महोदय एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली विकासनगर द्वारा घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर से टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए नकबजनी तथा चोरी की घटनाओं में संलिप्त पूर्व अपराधियों की सूची तैयार की गई साथ ही प्रभावी पता रस्सी सुराग रस्सी कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मामूर किए गए जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20/3/2020 चोरी की गई नकदी आधार कार्ड के साथ हनुमान मंदिर टी स्टेट से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्तों द्वारा नशे के आदी होना नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी करने की बात स्वीकार की है अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि मेन रोड विकासनगर में उनके द्वारा दिनांक 07.03.2020 को दुकान का ताला तोड़कर सिगरेट चोरी की की थी जो हमने टी स्टेट एक पुराने खंडहर छिपाकर रखी हुई है अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई सिगरेट खंडहर से बरामद कराई गई है जिस के संबंध में पूर्व में ही थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 96/ 2020 धारा 457 380 आईपीसी पंजीकृत है अभियुक्त गणों को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1. अनिल पुत्र पदम सिंह निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 35 वर्ष
2. हेमंत उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह निवासी बालू वाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष

*अपराधिक इतिहास **अभियुक्त अनिल***
1. मु0अ0सं0 108/10 धारा 110 सीआरपीसी थाना विकासनगर
2. मु0अ0सं0 27/ 12 धारा 406/ 120 बी /323 /504/ 506 /411 आईपीसी थाना विकासनगर
3. मुअ0सं0 138/12 धारा 302/ 342/ 120 बी/ 411 आईपीसी थाना सहसपुर
4 .मु0अ0सं0 211/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सहसपुर

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त हेमंत*
1. मु0अ0सं0 204/19 धारा 398/ 411 आईपीसी
2. मु0अ0सं0 205/19 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम

*बरामदगी की का विवरण*
=================
*मु0अ0सं0 -107/2020 धारा 457/380/411 आईपीसी से संबंधित*
रुपए 1500 नगद ( एक हजार पांच सौ नगद), वादी की बैंक की पासबुक, आधार कार्ड व पहचान पत्र,

*मु0अ0सं0 96/2020 धारा 457/380/411 आईपीसी से संबंधित*
गोल्ड फ्लैक व कैपस्टन सिगरेट की 598 डिबिया *कीमत* ₹50000/- लगभग

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक दीपक मैथानी चौकी प्रभारी बाजार
2- उप निरीक्षक मनोज कुमार
3.कांस्टेबल 1274 विकास त्यागी
4. कांस्टेबल 1726 रणजीत राणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button