FeaturedNational NewsUttarakhand News

नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी का त्रिवेणी घाट में स्थित आरती स्थल पर 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

**नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा त्रिवेणी घाट में स्थित आरती स्थल पर 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का आज 5 अक्टूबर 2020 को शुभारंभ किया गया जिससे हमारे देश की सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने **

आज नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश में शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ किया जिसमें शहर की लगभग 150 बहनों एवं माताओं ने ने प्रतिभाग किया सभी को प्रथम दिन बेसिक पंच,किक, ब्लॉक, साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा सिखाए गए सभी बहनों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ किया और लड़कियों को प्रेरणा दी कि हम सभी कराटे सीखकर

आत्मनिर्भर बने शिविर में समाजसेवी कमलेश जैन जी, मैत्री संस्था से कुसुम जोशी जी, समाजसेवी सरोजनी थपलियाल जी, समाजसेवी कृष्णा जयेंद्र रमोला जी , आर एस एस हिमाचल चित्रमणि जी, समाजसेवी नीरजा गोयल जी, नूपुर गोयल जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया सभी ने कराटे कोच शिवानी गुप्ता जी की बेटियों को लेकर चल रही मुहिम की सराहना की और यह आश्वासन दिया कि वे बच्चों के लिए हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे||

** ऋषिकेश शहर की शान बड़ी बहन अनीता ममगई जी ने सभी बहनों एवं माताओं को शिविर के शुभारंभ होने पर शुभकामनाएं दी**

** आशा करती हूं आप सभी बहनों और माताओं को सहयोग मुझे यूं ही मिलता रहेगा**🙏🏻

**नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश**
कराटे कोच
शिवानी गुप्ता🙏🏻🥊

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button