FeaturedUttarakhand News

पति ने की पत्नी की हत्या शव को फेंका का आसन नदी में पुलिस ने किया शव बरामद पति को किया पुलिस ने गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

*सहसपुर पर दर्ज कराई गई विवाहिता की गुमशुदगी जांच पर हुआ सनसनी खेज खुलासा पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारकर शव को फेंका आसन नदी में, शव बरामद हत्यारा पति गिरफ्तार।*
———————————————–
*दिनाँक 30.12.2018*
———————————–
दिनाँक 25.12.2018 को थाना सहसपुर पर *वादी श्री जयन्तिप्रसाद नौटियाल पुत्र श्री सत्येश्वर प्रसाद निवासी ग्राम जगड गावँ थाना धरासू जिला उत्तरकाशी ने सूचना अंकित कराई कि इनके द्वारा अपनी पुत्री मीना देवी (उम्र 38 वर्ष) का विवाह वर्ष 2001 में मधुसूदन जगूड़ी पुत्र सुरेशानंद निवासी ग्राम जोगत पट्टी थाना धरासू जिला उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष के साथ किया गया था दोनो पति पत्नी वर्ष 2010 तक साथ रहे जिससे इन्हें दो बच्चे हुए फिर एक दिन अचानक मधुसूदन इनकी पुत्री को छोड़ कर बिना बताए गावँ से चला गया। जिसकी काफी तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि वह देहरादून के ग्राम फतेहपुर में रह रहा है जिस पर मधुसूदन के बड़े भाई द्वारा इससे संपर्क किया गया तो और अक्टूबर 2018 में मेरी बेटी मीना को बच्चों सहित ग्राम फतेहपुर धर्मावाला में मधुसूदन के पास छोड़ दिया गया था, उसके कुछ दिन तक तो हमारा संपर्क मीना से हुआ पर लगभग 01 महीने से मीना से कोई संपर्क न होने पर मधुसूदन से पुछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह दिनाँक 22.11.2018 को घर से उत्तरकाशी बोल कर गई है लेकिन वह अभी तक न नही उत्तरकाशी आई है और न ही देहरादून में है।* इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गई। उक्त गुमशुदगी का संज्ञान लेते हुए *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया* द्वारा तत्काल गुमशुदा की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया* एवम *श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष सहसपुर* के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । *गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा मीना के संबंध में सभी तथ्यों पर गहनता से छानबीन की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मीना कक्षा 10 वीं तक पढ़ी है। दोनो बच्चे होने के बाद पति पत्नी में विवाद होने लगा था जिसकारण मधुसूदन दिल्ली चला गया और दिल्ली में पलम्बर का काम करने लगा और उसके बाद अक्टूबर 2011 में देहरादून आ गया कुछ दिन ड्राइविंग की और फिर दिसंबर 2011 में टिहरी जिले से शीतल नामक महिला से दूसरी शादी कर ली जिससे 01 पुत्र का जन्म हुआ और उसके साथ ग्राम फतेहपुर धर्मावाला में किराये पर रहकर दोनो पति पत्नी सेलाकुई में फैक्ट्री में काम करते है। मीना के वापस आ जाने से उसने मीना को ग्राम फतेहपुर में अलग एक कमरा किराये पर दे दिया और मीना अपने दोनों बच्चों के साथ उस किराये के मकान में रहने लगी तथा मधुसूदन हर रोज उसके पास भी आने जाने लगा। इन सब बातों की जानकारी होने के फलस्वरूप गठित पुलिस टीम द्वारा मधुसूदन से शक के आधार पर पुछताछ की गई एवम उसकी दूसरी पत्नी एवम दोनो पत्नियों के बच्चों व मधुसूदन के फ़ोन रिकॉर्ड चेक किये गए तो विरोधाभास पाया गया जिस पर मधुसूदन से गहनता से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह मीना की हरकतों से परेशान होकर पहले अपने घर से आया था , मीना फिर उसकी जिंदगी में आ गई थी और फिर वैसे ही हरकते कर रही थी इसलिए इसने दिनाँक 22. 11.2018 को सांय 7 बजे उसको घुमाने के बहाने आसनपुल धर्मावाला नदी के पास ले जा कर उसके सर पर जान से मारने की नीयत से पत्थर से वार किया और बेहोश हो जाने पर नदी में लगभग 15 मिनट तक डुबा कर रखा फिर मीना के मर जाने पर उसके शव को नदी में वहा दिया और घर आकर सबको बोल दिया कि वह उत्तरकाशी वापस चली गई है। मधुसूदन की निशानदेही पर नदी किनारे से खून से सना पत्थर एवम मीना के कान का कुंडल और मीना की चप्पल बरामद की गई। मीना के शव की तलाश की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनाँक 25.11.2018 को एक महिला का अज्ञात शव थाना विकासनगर छेत्रन्तर्गत आसन नदी से बरामद किया गया था । थाना विकासनगर से उक्त बरामद अज्ञात महिला के शव के फोटो एवम बरामद कुंडल का मिलान किया गया तो उक्त बरामद शव मीना का होना पाया गया, जिस पर दिनाँक 29.12.18 को अभियुक्त मधुसूदन को जुर्म धारा 302/201 भादवि में ग्राम फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया।*

*नाम पता अभियुक्त…* .
————————–
*1* . मधुसूदन जगूड़ी पुत्र सुरेशानंद निवासी ग्राम जोगत पट्टी थाना धरासू जिला उत्तरकाशी हाल किराएदार प्रमोद शर्मा ग्राम फतेहपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 41 वर्ष।

*बरामदगी..* .
————-
*1* . हत्या में प्रयुक्त खुनालूदा पत्थर।
*2* . मृतिका का एक कुंडल।
*3* . मृतिका की एक जोड़ी चप्पल।

*पुलिस टीम..*
——————–
*1* . नरेश सिंह राठौड़ , थानाध्यक्ष सहसपुर।
*2* .उ0नि0 रणजीत खनेड़ा, अर्जुन गुसाईं, राज विक्रम , नवनीत भंडारी, कवीन्द्र राणा, आलोक गौड़, विनेश कुमार।
*3* . आरक्षी दीपक, सुधीर, प्रवीण, रजनीश, नवीन, मंजीत , अमित, जितेंद्र कुमार।

…अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button