FeaturedUttarakhand News

पुलिस की बड़ी कामयाबी स्मैक के तस्कर गिरफ्तार बाहर से लाकर बेचते थे

कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून दिनांक 11-03-18

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो के विक्रय एवं तस्करी की रोकथाम हेतु कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11-03-18 को श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री निहारिका भट्ट के नेतृत्व में थाना पटेलनगर पुलिस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा कारगी चौक पर संदिग्ध वाहनो/संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग अभियान चलाया गया। दौराने चैकिग आई0एस0बी0टी0 की तरफ से एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार संख्या एच0आर0 26 बी0टी0 6897 को रोकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक द्वारा उक्त वाहन को वापस मोडने का प्रयास किया जाने लगा जिससे वाहन मोडते समय उक्त स्कार्पियों कार बन्द हो गयी जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया गया। उक्त स्कार्पियों वाहन को चैक किया गया तो उक्त वाहन में 03 व्यक्ति बैठे हुये थे, तीनों व्यक्तियों को वाहन से बाहर निकालकर उनका नाम पता एवं भागने का कारण पूछा गया तो उक्त व्यक्तियों में से चालक द्वारा अपना नाम राजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी मो0 झोझगान निकट बेरीयोवाली मस्जिद थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 बताया दूसरे व्यक्ति द्वारा अपना नाम शाह आलम चौधरी पुत्र वकील अहमद नि0 मो0 जाटान निकट इन्तजार पत्रकार का मकान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 एवं तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम महशर अली पुत्र केशर अली नि0 मो0 अहमद नगर वार्ड नं0 8 निकट सभासद शाकिर अली का मकान फतेह गंज पश्चिमी थाना फतेहगंज जिला बरेली उ0प्र0 बताया। पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्तियों के पास से अलग-अलग कुल 367 ग्राम अवैध स्मैक जिसमें से महशर अली पुत्र केशर अली के कब्जे से 267 ग्राम व राजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह एवं शाह आलम चौधरी पुत्र वकील अहमद के कब्जे से 50-50 ग्राम बरामद हुई व 50 हजार रूपये नगद बरामद हुये, पूछताछ पर पता चला कि उक्त व्यक्तियों में से मुख्य डीलर महशर अली है, जो यह माल बरेली से कम दामो में खरीदकर लाता है तथा अपने एजेण्टो राजवीर एवं शाह आलम के माध्यम से देहरादून के विभिन्न स्कूलों, शिक्षण संस्थानो के आस-पास छात्रों को उचित दामो पर स्मैक बेचते है। राजवीर एवं शाह आलम द्वारा उक्त स्कार्पियो वाहन का प्रयोग विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास छात्रों को स्मैक बेचने में किया जाता है।
गिरप्तार अभियुक्तो के नाम पतेः-
1-राजवीर सिंह पुत्र महावीर सिंह नि0 मो0 झोझगान निकट बेरीयोवाली मस्जिद थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र- 35 वर्ष
2-शाह आलम चौधरी पुत्र वकील अहमद नि0 मो0 जाटान निकट इन्तजार पत्रकार का मकान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र- 20 वर्ष।
3-महशर अली पुत्र केशर अली नि0 मो0 अहमद नगर, वार्ड नं0 08 निकट सभासद शाकिर अली का मकान फतेहगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र-30 वर्ष।

बरामद माल का विवरण – (कुल 367 ग्राम अवैध स्मैक)

 50 ग्राम स्मैक अभियुक्त राजवीर के कब्जे से बरामद
 50 ग्राम स्मैक अभियुक्त शाह आलम के कब्जे से बरामद
 267 ग्राम स्मैक अभियुक्त महशर अली के कब्जे से बरामद
 स्कार्पियो कार एच0आर0 26.बी0टी0.6897
 50,000/रूपये नगद
अपराध का तरीका- महशर अली पुत्र केशर अली मेन डीलर है जो बरेली से बडी मात्रा में स्मैक लेकर आता है और देहरादून में अपने एजेण्टो को स्मैक सप्लाई करता है। शाह आलम व राजवीर दोनो महशर अली के स्मैक बेचने वाले एजेण्ट हैं जो अपनी स्कार्पियो गाडी का प्रयोग करके देहरादून के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो के छात्रों को बेचते हैं।
बरामद माल का अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य- 1100000/रूपये (ग्यारह लाख रूपये लगभग)
अभियुक्त्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
बरामद/गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- सुश्री निहारिका भट्ट,सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।
2- श्री रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर देहरादून।
3- श्री विपिन बहुगुणा, व0उ0नि0 पटेलनगर
4- श्री नरोत्तम सिंह विष्ट, चौकी प्रभारी बाजार पटेलनगर
5-कां0 516 राजेश थाना पटेलनगर
6- का0 203 जितेन्द्र थाना पटेलनगर
एस0ओ0जी0 टीमः-
1- उ0नि0 पी0डी0 भटट प्रभारी एस0ओ0जी0
2- कान्स0 ललित एस0ओ0जी0
3- कान्स0 अमित एस0ओ0जी0
4- कान्स0 विपिन एस0ओ0जी0
5- कान्स0 आशीष एस0ओ0जी0
6- कान्स0 प्रमोद एस0ओ0जी
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button