FeaturedUttarakhand News

फर्जी दस्तावेज धोखाधड़ी दो पहिया वाहन फाइनेंस वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस की बड़ी कामयाबी

थाना क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून*
*धोखाधडी से फर्जी दस्तावेज के आधार पर कम्पनियो से दुपहिया वाहन फाइनेन्स कराने वाला गिरोह का पर्दा फास 16 वाहन सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 15-03-18 को वादी बसंत कुमार पुत्र स्व0 कुमार चंद निवासी कुलणा अठूरवाला भानियावाला देहरादून हॉल पता-मुथोट कैपिटल लिमिटेड 53 गांधी रोड देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कुछ व्यक्तियों जिसमें कुलवीर राणा आदि द्वारा सुभाषनगर क्लेमेन्टाउऩ में किराये का मकान लेकर उस मकान के पते के आधार पर फर्जा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड बनाने के उपरान्त फर्जी पहचान पत्र के आधार पर ओरिएन्टल बैक में खाता खोला गया जिसके आधार पर अलग-अलग कम्पनियो से मोटरसाइकिल एवं एक्टिवा फर्जी प्रमाण पत्रो के आधार पर फाइनेन्स करवाने के उपरान्त फाइनेन्स की किस्ते जमा न करने के सम्बन्ध में थाना क्लेमेंटटाउन पर मु0अ0सं0- 38/18 धारा- 420/467 /468/471 आई0पी0सी0 बनाम कुलवीर राणा आदि पंजीकृत किया गया ।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एव श्रीमान पुलिस अधीक्षक (अपराध) महोदय के निर्देशानुसार एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी नेहरूकालोनी महोदय के पर्यवेक्षण में थाना क्लेमेन्टाउन से टीम गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गये। जिसके उपरान्त थाना क्षेत्रांतर्गत सुभाषनगर, सहारनपुर रोड पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल/ मुल्जिम की तलाश कर मुखबिर मामूर किये गये। जिसके उपरान्त मुखबिर खास की सूचना दी कि जिस कुलवीर राणा को आप तलाश कर रहे है वह अपने साथी के साथ बिना नम्बर ज्यूपिटर स्कूटी से आई0एस0बी0टी0 फ्लाई ओवर के ऩीचे से टर्नर रोड की तरफ जा रहे है उक्त सूचना पर यकीन कर हम पुलिस कर्मी टर्नर रोड़ C-23 पर उक्त वाहन का इन्तजार व चैकिगं करने लगे। कुछ देर बाद एक बिना नम्बर की स्कूटी ज्यूपीटर आती दिखायी दी जिसको नजदीक आने पर रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक वाहन को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा । वाहन पर दो व्यक्ति सवार थे जिनको पुलिस कर्मियों द्वारा एकदम तेजी व फूर्ती के साथ दौड़कर घेरघोट कर पकड लिया। पकडे गये ब्यक्तियों से नाम पता पूछा तो वाहन चालक द्वारा अपना नाम कुलवीर राणा व दूसरे ने अपना नाम तेजपाल बताया। दोनो से भागने का कारण पूछा तो बताया कि सर हम लोग विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि तैयार कर उनके नाम से विभिन्न कम्पनियों में डाउन पेमेन्ट जमाकर दुपहिया गाड़ियां फाईनेन्स कर लेते थे व वाहनों को सस्ते दामों पर सहारनपुर जाकर बेच देते थे। अभियुक्तगणो से मौके पर बरामद स्कूटी का मिलान उक्त मुकदमें से सम्बन्धित ज्यूपीटर स्कूटी के इंजन नम्बर/ चैसिस नम्बर से किया गया तो वाहन मुकदमे से सम्बन्धित होना पाया गया। अभियुक्तगणों की तलाशी ली गयी तो कब्जे से फर्जी 04 वोटर कार्ड, 03 पैन कार्ड एवं 04 आर0 सी0 अलग-अलग वाहनों के बरामद हुये। इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया कि सर फाईनेन्स किये गये 05 वाहन हमारे कमरे सुभाषनगर में है। अभियुक्तगणों के कमरे के पीछे से 05 वाहन क्रमशः (03 स्कूटी एवं 02 मोटर साइकिलें) उक्त मुकदमें से सम्बन्धित बरामद हुये । बरामद वाहनों के चेसिस व इंजन नम्बर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित होना पाया गया ।अन्य वाहनो के सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त कुलवीर राणा ने बताया कि अन्य 10 वाहन मैनें अपने गावं मोहिऊद्दीनपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर में रखे है। अभियुक्तगणों एवं बरामदा माल को लेकर थाना आये व थाने से अऩ्य वाहनों की बरामदगी हेतु एक पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त कुलवीर राणा को साथ लेकर अभियुक्त की निशांदेही पर उसके गावं मोहिऊद्दीनपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 10 अऩ्य वाहन (02 मोटर साइकिल होन्डा साइन, 04 स्कूटी एक्टिवा, 02 मोटर साइकिल पल्सर, 01 मोटर साइकिल होंडा व 01 मो0सा0 सुपर स्पेलन्डर ) बरामद किये गये।अभियुक्त कुलवीर राणा द्वारा बताया गया कि मैं, तेजपाल व प्रदीप इन गाड़ियों को कम्पनियों से फाईनेंस कराकर सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1- कुलवीर राणा पुत्र सवाल सिह निवासी ग्राम-मोहिऊद्दीनपुर थाना नकुड़ जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 32 वर्ष
2- तेजपाल पुत्र बलवान सिह निवासी-ग्राम खुराण थाना सदर कैथल जिला कैथल (हरियाणा) हाल पता- अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई
थाना सहस्रपुर देहरादून, उम्र 24 वर्ष
3- अभियुक्त प्रदीप ( प्रकाश में आया)
*बरामदगी माल-*
वाहन मोटर साईकिलें/ स्कूटियाः
1-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नं0 UK07DB-7727 (इंजन नं0 JF50E79018719
चेसिस नं0 MEUJF50CMH7018992)
2-स्कूटी एक्टिवा रजि0 नं0- UK07DB 7724 (इंजन नं0 JF50E7918534 व
चैसिस नं0- ME47F50CMH7018814)
3-स्कूटी एक्टिवा बिना नं0 (इंजन नं0 -JF56E79006382 व
चेसिस नं0 ME47F50C13H2006343)
4-मो0 सा0 होंडा साईन रजि0 नं0 UK07VZ6988 ( इंजन नं0 JC65E71181518
चेसिस नं0 ME4JC655FH7057504 )
5-मो0सा0 होंडा साइन नं0 UK07BD/8229 ( इंजन नं0 JC65E71357392
चेसिस नं0 ME4JC658MH7040902)
6- स्कूटी ज्यूपीटर ( इंजन नं0 EG4AJ1198068
चेसिस नं0 MD626EG4XJ3A41549)
7-मो0सा0 होंडा साईन (इंजन नं0 JC65E71355956
चेसिस नं0 ME4JC658MH7040323)
8-मो0सा0 होंडा साईन ( इंजन नं0-J065E71328143
चेसिस नंE4JC658LH7030854)
9-मो0सा0 पल्सर ( इंजन नं0-PHYRJR73754
चेसिस नं- MP2AHCY3JRK00968)

10-मो0सा0 पल्सर ( इंजन नं0-DHYRJM04818
चेसिस नं- MP2A11CYZRM32119)
11-मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर ( इंजन नं0-JA85EGH9M0090
चेसिस नं- MELHAR036H9M03410)
12-मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर ( इंजन नं0-HA10AGHHJE1508
चेसिस नं-MBLHAR089HMJ41463)
13-स्कूटी एक्टिवा ( इंजन नं0- JF50E79007992
चेसिस नं-ME4JF50CMH7007961)
14-स्कूटी एक्टिवा ( इंजन नं0-JF50E75381302
चेसिस नं- ME4JFSCH3781205)
15-स्कूटी एक्टिवा ( इंजन नं0-JF50F79043479
चेसिस नं-ME4JF50CAJ7043399)
16-स्कूटी एक्टिवा (इंजन नं0-JF50EJ9009721
चेसिस नं- ME4JFS0CAJT085054)
*फर्जी वोटर कार्ड- 04*
1-वोटर कार्ड कार्ड नं0 13G0796324 नाम DAMAYANTI DEVI,
2-वोटर कार्ड नं0 IVG0349817 संजय,
3-वोटर कार्ड नं0 BIG0763421 अक्षय कुमार
4-वोटर कार्ड नं0 – IBG0894521 नाम जरनायल राघव
*फर्जी PAN कार्ड- 03*
1- PAN कार्ड नं0 –HJX PS3088D नाम कुलवीर सिहं
2- PAN कार्ड नं0 A0JPC3060K नाम विकास चौहान
3- PAN कार्ड नं0 GQIPK6103A नाम देवेन्द्र कुमार
*चार वाहनों की RC*
1-वाहन सं0 UK07DC-0145,
2-वाहन सं0 UK07DC-3723,
3-वाहन सं0 UK07DB-7724,
4-वाहन सं0 UK07DB-7727
*पूछताछ अभियुक्तगण-* अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि साहब हमने सुभाषनगर में किराये पर मकान लेकर रैन्ट एग्रीमेन्ट बनाकर ओबीसी बैक में खाता खोलकर हमारे द्वारा फर्जी आधार कार्ड ,पैन कार्ड व वोटर कार्ड बनाते थे जिसेक उपरान्त हम उन फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर ओ0बी0सी0 बैंक से खाते के चैकबुक प्राप्त कर भिन्न-भिन्न फाइनेन्स कम्पनियों एलएनटी कंपनी, श्रीराम सिटी कंपनी, मन्नापुरम कंपनी, मुथोट कंपनी एवं HDFC बैंक लिमिटेड में जाकर चैक आदि जमा कर डाउन पेमेंट 10 से 12 हजार रुपये जमा कर दुपहिया वाहन मोटरसाइकिल, Activa आदि वाहन फाईनेन्स कराकर प्राप्त कर लेते हैं। उसके उपरांत हम फाइनेंस की गई मोटरसाइकिलो/ स्कूटियों को सस्तें दामो में मार्केट में बेच देते थे। वाहनों की ब्रिक्री से प्राप्त होने वाले लाभ को हम आपस में बाँट लेते थे। यह काम हम पैसों के लालच में साथ मिलकर करते है। व अपना आर्थित जीवन चलाते थे।
*आपराधिक इतिहास-*
मु0अ0सं0-38/18 धारा- 420/467/468/47/120बी IPC थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहरादून।
अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी
2-उ0नि0 अरुण त्यागी
3-उप नि0 जैनेंद्र राणा
4-का0 1704 सतीश कुमार
5-का0 1264 प्रदीप नौटियाल
6-का0 600 सुशील कुमार
7-का0 370 श्रीकान्त ध्यानी
8-का0 429 देवेन्द्र कुमार
9-का0 139 दिनेश शाह
10-का01130पकज कुमार
11-का0 आशीष (SOG)

*पुरूष्कार :-* उपरोक्त घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर घटना का सफल अनावरण किया गया एवं उक्त अभियोगों में माल बरामद किया गया। जिसकी स्थानीय व्यक्तियो/ उच्च अधिकारियो द्वारा काफी प्रशंसा की गयी है। जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण करने वाली टीम को उत्साह वर्धन हेतु 2500/- रूपये नगद पुरूष्कार की घोषणा की गयी।
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखण्ड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button