FeaturedNational NewsNirankari NewsUttarakhand News

फ्रंट लाईन कोरोना वारियर्स का लिस्ट से नाम गायब होने पर संगठन की नाराजगी।

अध्यक्ष आई॰एम॰ए॰ विकास नगर डा० यशबीर सिंह तोमर और अन्य सदस्यों ने इस पर आश्चर्य और रोष व्यक्त किया है तथा आगे कार्यवाही की बात कहीं है !
केंद्र सरकार द्वारा दिशा निर्देश के अनुसार फ़्रंट लाइन कोरोंनो वर्रियरस को सबसे पहले फ़्री कोरोंना टिका लगना था, जिसके लिये सरकार ने 3 माह पूर्व सभी निजी और सरकारी अस्पतालों से डाक्टर और सभी स्टाफ़ की डिटेल माँगी थी, जो सबने जमा करा दी थी ! अब पता चला की देहरादून ज़िले में ही 50% चिकित्सा कर्मीयों के नाम फ़्री टिकाकरण की लिस्ट से ग़ायब है ! क्या यह जान बुझ कर तो नहीं किया गया ? क्या उत्तराखंड के कोटे की वेकसीन कहीं अन्यत्र तो नहीं भेज दी गई ? इन सम्भावनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता ! सरकार से आग्रह है की सभी चिकित्सा कर्मीयों को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश अनुसार जल्द से जल्द फ़्री कोरोंना टिका लगाया जायें, अन्यथा इस दिशा में केंद्रीय कोरोंना वेक्सीनेसन कमेटी से सम्पर्क किया जायेगा ! विकास नगर के कोरोंना नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहाँ ज़िला वेक्सीनेसन अधिकारी ने उन्हें बताया की 50% लोगों के नाम पोर्टल में नहीं है ! यहाँ यह बताना ज़रूरी है की सभी चिकित्सकों और स्टाफ़ ने पूरे कोरोंना काल में जनता को अपनी सेवाए दी है तथा हाल ही में IMA विकास नगर अपने एक साथी को कोरोंना से खो चुका है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button