National NewsUttarakhand News

बार, कैफे, रेस्टोरेंट, मैं अवैध रूप से हुक्का शराब पिलाने व निर्धारित अवधि से अधिक समय तक म्यूजिक बजाने को पुलिस ने की कारवाई 2 कैफे व एक बार का किया चालान

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

*कार्यवाही देहरादून*

*बार, कैफे, रेस्टोरेंट आदि की छापेमारी में अवैध रूप से हुक्का/ शराब पिलाने व निर्धारित अवधि से अधिक समय तक म्यूजिक बजाने में 02 कैफ़े व 01 बार का चालान, व अन्य बारों, कैफ़े को सुरक्षा की दृष्टि से समय से बंद कर संचालको को दिया गया सख्त संदेश*
———————————————-
विगत कुछ समय से जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित बार, कैफ़े, रेस्टॉरेंट आदि में नियमों का उल्लंघन करते हुए नवयुवको को हुक्का/मदिरा का सेवन कराये जाने व म्यूजिक सिस्टम को निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में बजाने आदि की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हो रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिलाधिकारी देहरादून से समन्वय स्थापित कर उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, फ़ूड इंस्पेक्टर व थाना पुलिस की 03 अलग- अलग संयुक्त टीमों का गठन कर उक्त स्थानों पर आकस्मिक छापेमारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा दिनांक 14/12/19 की रात्रि जनपद देहरादून का नगर क्षेत्र में स्थित बार/ कैफ़े/ रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग की गई, जिसमे प्रथम टीम द्वारा राजपुर रोड क्षेत्र में, दूसरी टीम द्वारा चकराता रोड व पटेल नगर आदि क्षेत्रों में तथा तीसरी टीम द्वारा प्रेम नगर बिधोली आदि क्षेत्रों में स्थित बार, कैफ़े, रेस्टॉरेंट आदि में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा राजपुर रोड स्थित कैफीन लॉज, थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत स्थित बॉलीवुड बार तथा थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत स्प्रोकिट कैफे में उनके संचालकों द्वारा वहां उपस्थित लोगों को नियमों के विरुद्ध हुक्का व अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाया गया। टीम द्वारा उक्त स्थानों से हुक्का पिलाये जाने के उपकरण मय फ्लेवर व स्प्रोकिट कैफ़े से इसके अतिरिक्त बीयर की खाली बोतलें/ कैन बरामद की गई। मौके पर तीनों बार/ कैफ़े का कोटपा तथा पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए मौके से बरामद वस्तुओं को सीज किया गया। उक्त तीनों स्थानों के संचालको के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन करते हुए मादक पदार्थों का उपभोग कराने संबंधी रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जा रही है। इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान अन्य बार, कैफ़े, रेस्टॉरेंट संचालको को हिदायत दी गयी कि बार लाइसेंस में दी गयी निर्धारित शर्तो का सभी अक्षरशः पालन करेंगे, किसी भी प्रकार से नियमो के उल्लघन होने पर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
*इस प्रकार से उलघन करने वालो के विरुद्ध जनपद पुलिस का अभियान जारी रहेगा, नियम व शर्तों का पालन न करने वालो के विरुद्ध कड़ी आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जाएगी।*

*प्रथम टीम राजपुर रोड*

1- क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी, सुश्री पल्लवी त्यागी
2- क्षेत्राधिकारी डालनवाला, श्री विवेक कुमार
3- उप जिलाधिकारी चकराता, अपूर्वा सिंह
4- फूड इंस्पेक्टर श्री रमेश कुमार
5- अन्य पुलिस टीम

*द्वितीय टीम चकराता रोड/पटेलनगर*
1- क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनुज कुमार
2- BDO अपूर्वा पांडे , (IAS ट्रेनी)
3- थानाध्यक्ष कैंट व अन्य पुलिस टीम

*तृतीय टीम प्रेमनगर*

1- क्षेत्राधिकारी नगर, श्री शेखर चंद्र
2- उप जिलाधिकारी विकासनगर
3- थानाध्यक्ष प्रेम नगर व अन्य पुलिस टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button