FeaturedNational NewsUttarakhand News

बढ़ती महंगाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा गांधी पार्क में धरने पर बैठे।

देहरादून, गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा।
आज महंगाई के खिलाफ गांधी पार्क के गेट के बहार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता धरने पर बैठे जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने संचालन किया और अपने जानदार भाषण में राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक को कोसते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर अगले चुनाव में जनता राज्य सरकार को मुँह तोड़ जवाब देगी और आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तराखंड में बनाएगी,वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने भी सरकार के खिलाफ बोलते हुए

कहा कि रोज पैट्रोल-डीजल और सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं।जिससे महिलाओं के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।और जनता इसको बर्दाश्त नही करेगी।प्रवक्ता रविन्द्र आनन्द ने भी अपने भाषण में कहा कि अगले चुनाव में जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी,और आपकी सरकार बनाएगी।

प्रदेश प्रवक्ता वहीं संजय भट्ट ने भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार के साथ-साथ उनको भी निशाना बनाया जो योग सिखाने के नाम पर 2014 के चुनाव में देश की जनता को गुमराह करते हुए ये कहा था कि सबके खाते में पन्द्रह-पन्द्रह लाख रुपये आएंगे और पैट्रोल- डीजल के रेट 30 से 35 रुपये होंगे लेकिन जुमले के सिवा देश की जनता को कुछ नही मिला।वहीं बहुत से वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

धरने पर बैठे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन प्रशाली,कार्यलय प्रभारी सतीश शर्मा,राजपुर विधानसभा संगठन मंत्री रजिंदर सिंह,पूर्व राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील गागट, दीपक सैलवान,राजेश शर्मा,युवा नेता रोहित कुमार,अशोक सेमवाल,रविन्द्र सिंह,राजन कश्यप,देवेंद्र गॉड,नीनाकांत,ममता सैलवान,शिवानी गॉड,उपमा अग्रवाल,आरती,सुधा पटवाल,विनोद कुमार(बिल्लू)अनिल कुमार,हिमांशु पुंडीर,विजय कुमार,योगेंद्र चौहान,शहनवाज,सुशील चौधरी,डिम्पल सिंह,गुरमेल सिंह,पडियार,अनन्त राम, सुनील सैनी,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button