FeaturedUttarakhand News

मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया।

मसूरी। मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन ने स्वर्ण जयंती वर्ष पर उत्तराखंड किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला उपाध्यक्ष धीरज भंडारी सहित पूरी कार्यकारणी को सम्मानित किया। इस मौके पर भिलाडू स्टेडियम निर्माण का मामला जोर शोर से उठाया गया।
लाइब्रेरी सिथत एक होटल के सभागार में आयोजित एमएसए सम्मान समारोह में मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के महामंत्री सौरभ सोनकर ने सभी का स्वागत किया।

इस मौके पर मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि मसूरी की शान जोत सिंह गुनसोला लगातार दूसरी बार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने है जो मसूरी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने बहुत छोटे से कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल की है और उत्तराखंड की क्रिकेट टीम दो बार रणजी के क्वाटर फाइनल तक पहुंची है। वहीं महिला टीम ने नेशनल जीत कर पूरे देश में नाम रोशन किया है। इस मौके पर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को सम्मानित करते हुए मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन गर्व का अनुभव कर रहा है। कार्यक्रम में पदमश्री जगदीश बावला ने कहा कि मसूरी स्पोर्टस एसोसिएश ने लंबा इतिहास बनाया है व इस वर्ष स्वर्ण जयंती मना रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस मौके पर प्रदेश सरकार भिलाडुू स्टेडियम के निर्माण की अनुमति दे देती तो यह बड़े ही गर्व की बात होती। उन्होंने कहा कि एमएसए लगातार खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने अपने संबोधन में भिलाड़ू स्टेडियम के निर्माण में विलंब पर चिंता व्यक्त की व कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने चाहिए ताकि आने वाले समय में स्टेडियम बनाया जा सके व इसका लाभ देश विदेश के खिलाड़ियों को मिल सके। उत्तरांखंड क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक पीसी वर्मा ने मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढाया। कार्यक्रम में उत्तराखंड क्रिकेट एसेासिएशन के संरक्षक पीसी वर्मा, अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, उपाध्यक्ष धीरज भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेश गोनियाल, कोषाध्यक्ष मानस मेघवाल, काउंसलर संतोष गैरोला, को प्रशस्ति पत्र शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंत में मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंद लाल सोनकर से सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर इद्रमोहन बत्र्वाल, उमेश चंद्र जोशी, जिला सचिव क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून विजय प्रताप मल्ल, सयुक्त सचिव अनिल डोभाल, दीपक शर्मा, राजीव दत्त, सेट्रल जीएसटी निरीक्षक लांबसंग भोटिया, अशोक अग्रवाल, ललित वर्मा, परविंद रावत, सभासद सरिता पंवार, सरिता कोहली, कुलदीप रौंछेला, प्रताप पंवार, दर्शन रावत, सहित एमएसए के रूपचंद गुरूजी, बीएस नेगी, बिजेंद्र पुंडीर, रफीक अहमद, सुरेश गोयल, नीरज सिंघल, संजय अग्रवाल, अजय भार्गव, महिमानंद, अजय भंडारी, सहित अतिथि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button