FeaturedUttarakhand News

महिला चरस तस्कर 1 किलो 100 ग्राम के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड।

थाना रानी पोखरी जनपद देहरादून*
=====================
( *1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार )*

दिनांक 30 जून 2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध वर्तमान में प्रचलित अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में रानी पोखरी पुलिस द्वारा द्वारा समय 11:30 बजे एयरपोर्ट तिराहा रानी पोखरी पर महिला अभियुक्ता मोनिका पत्नी खड़क बहादुर निवासी 11 नंबर गांव हारा ताल थाना गुलरिया जिला बर्दिया बैरी आंचल नेपाल हाल निवासी किशनपुर राजपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को कुल 1 किलो 100 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना रानी पोखरी पर मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम मोनिका पंजीकृत किया गया अभियुक्ता से पूछताछ की गई तो अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह यह चरस नेपाल से लाकर ऋषिकेश ,हरिद्वार, देहरादून क्षेत्र में आने जाने वाले विदेशी पर्यटकों को ,नव युवकों और छात्रों को ऊंचे दामों में बेचती है। अभियुक्ता के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, अभियुक्ता को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है उक्त बरामदगी और गिरफ्तारी की स्थानीय जनता द्वारा उच्च अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।

*नाम पता अभियुक्ता*
“”””””””””””””””””””””””
मोनिका पत्नी खड़क बहादुर निवासी तारा ताल थाना गुलरिया जिला बदरिया नेपाल हाल पता राजपुर रोड किशनपुर देहरादून।

*अपराध करने का तरीका:-*
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””
अभियुक्ता द्वारा नेपाल से कम दाम में चरस लाकर हरिद्वार, ऋषिकेश,देहरादून क्षेत्र में आने वाले विदेशी पर्यटकों को नव युवकों छात्र-छात्राओं को ऊंचे दाम में बेचना ।
*पुलिस टीम :-*
“”””””””””””””””””””
1. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रौतेला 2.उप निरीक्षक प्रताप सिंह 3.कॉन्स्टेबल 423 हरीश उप्रेति 4.कांस्टेबल 1645 सचिन राणा 5.कांस्टेबल 478 अनिरुद्ध कुमार 6.महिला कॉन्स्टेबल 927 मोनी पवार
7.कांस्टेबल चालक चैन पाल सिंह चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button