FeaturedUttarakhand News

मोटर साईकिल पल्सर पर नशा बेचने वाले दो नशा तस्कर स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर सुमित कुमार मसूरी देहरादून उत्तराखंड

थाना राजपुर

*मोटर साईकल पल्सर पर नशा बेचने वाले दो नशा तस्कर 3.50ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार।*

विगत कई दिनों से एडीटीएफ टीम थाना राजपुर को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल पल्सर 220 नीले रंग की पर नशे की सामग्री आदि सप्लाई करने की सूचना प्राप्त हो रही थी ।
इस संबंध में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशानुसार *पुलिस् अधीक्षक नगर* एवम *क्षेत्राधिकारी मंसूरी* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना राजपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया* गया।। जिसके अंतर्गत धोरण पुल सहस्त्र धारा मार्ग के पास से अभियुक्त –
*1 *. सौरव कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम अमरखेड़ा थाना धामपुर बिजनोर हाल अम्बेडकर कॉलोनी डालनवाला*
2 *. दीप सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी 209 शांति विहार रायपुर**
को कुल 3.50 ग्राम अवैध *स्मैक * सहित अंतर्गत*धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट** में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

*अभियुक्त गणों से गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि यह बरेली से कम दामों में स्मैक लाकर पैसों के लालच में मोटे दाम में बेचने की बात स्वीकार की गई है। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया वह खुद भी स्मैक पीते हैं व स्मैक को राजपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को सप्लाई करना बताया।*

अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।

*अपराध का तरीका*
————————- अभियुक्त गणों द्वारा बरेली से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर वाहन पल्सर 220 नीले रंग की से राजपुर रायपुर एवम आसपास के छात्रों आदि को महंगे दाम में बेचना।

*बरामदगी* ….
————-
*1* . 3.50 ग्राम स्मैक (कीमत करीब ₹ 10000 ।)
2. मोटरसाइकिल पल्सर 220 न0 –
U K07Av 4917 ।
3. मोटरसाइकिल पल्सर 220 न0- UK08AH 1245 ।

*पुलिस टीम-*
1- क्षेत्राधिकारी मसूरी, श्री अरविंद रावत
2- थाना प्रभारी राजपुर श्री नत्थी लाल उनियाल
3- समस्त Anti drug task force team ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button