FeaturedUttarakhand News

मौज मस्ती करने के लिए बने शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

थाना  पटेलनगर जनपद देहरादून

 

 

 

दिनांक 02 – 02 – 18  श्री पवन गुप्ता पुत्र श्री अशोक कुमार गुप्ता निवासी विद्याविहार फेस – 2 कारगी चौक थाना पटेलनगर देहरादून ने थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि अज्ञात 02 स्कूटी सवार 04 लडको द्वारा मेरे हाथ से मेरा मोबाइल छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 – 42/2018 धारा 392 आईपीसी पंजीकृत कराया गया । अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा अलग – 2 टीमो का गठन किया गया ।

 

 

 

अनावरण हेतु की गयी कार्यवाही – उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर महोदय सुश्री निहारिका भट्ट के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में अलग – अलग चार टीमो का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण में पुराने जेल से छूटे लुटेरों का भौतिक सत्यापन किया गया एवं क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये । आज दिनांक 15/02/2018 को पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग देवऋषि एन्कलेव में 02 स्कूटी व 01 मोटर साइकिल को चैकिंग हेतु रोका गया जिस पर चालको द्वारा वाहन को तेजी से वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया गया शक होने पर पुलिस टीम द्वारा 03 वाहनो जिस पर कुल 06 लड़के सवार थे, को पकड लिया । पकडे गये लड़को से उनका नाम पता पूछा तो वाहन सं0 UK07BV 6845 स्पेण्डर मोटर साइकिल पर सवार लड़के ने अपना नाम कुनाल पुत्र महेन्द्र वाल्मिकी निवासी 32 मातावाली बाग लक्खीबाग देहरादून बताया व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना सागर बताया एवं वाहन सं0 – UK07BT 5394 पर बैठे लड़को ने अपना नाम रोहित व कुलदीप बताया एवं तीसरी एक्टिवा मे UK07BV2554 सवार लडको ने अपना नाम सगुन शर्मा व राहुल थापा बताया पकडे गये लडको की जामा तलाशी ली गयी तो इनकी कब्जे से एक लेडीज पर्स , आधार कार्ड , मोबाइल नोकिया व अन्य 17 मोबाइल फोन बरामद हुए इतनी मात्रा मे बरामदा मोबाइल फोनो के संबंध में गहनता से पूछताछ की गयी एवं मोबाइल के बिल मांगे गये तो दिखाने मे कासिर रहे , 01 मोबाइल नोकिया थाना पटेलनगर के मु0अ0सं0 – 42/ 2018 धारा 392 आईपीसी से संबंधित है व 01 लेडीज पर्स , 02 आधार कार्ड , बैंक की पास बुक थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0 – 535/ 2017 धारा 392 आईपीसी से संबंधित है । *पकडे गये लडको मे से कुलदीप , कुनाल व राहुल थापा प्रथम दृष्टया विधि विवादित किशोर प्रतीत हो रहे है जिनसे उनकी उम्र के संबंध मे पूछा तो क्रमशः 16 , 14 , 16 बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा तीनो विधि विवादित किशोर के परिजनो को मौके पर बुलाकर आयु संबंधी प्रमाण पत्र लेकर 03 विधि विवादित किशोर को परिजनो के सुपुर्द किया गया ।

 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व 03 विधि विवादित किशोर-

 

1 – शगुन शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी संजय कालोनी बाल्मिकी बस्ती पटेलनगर देहरादून उम्र – 18 वर्ष में मजदूरी

 

2 – रोहित कुमार पुत्र सुनील गोदियाल निवासी 4 लक्खीबाग भण्डारीबाग बाल्मिकी बस्ती देहरादून उम्र 18 वर्ष व्यवसाय – सोलेटीयर सोयायटी में स्वीपर का कार्य

 

3-सागर पुत्र नाथी निवासी 73 नई बस्ती पटेलनगर देहरादून उम्र – 20 वर्ष व्यवसाय – मजदूरी

 

बरामद माल का कुल मूल्य- 2,40,000 /-  ( दो लाख चालीस हजार रूपये लगभग )

*

 

बरामद माल का विवरण :-

 

1 . एक मोबाइल नोकिया 6TA – 102 रंग काला मु0अ0स0 42 /18 धारा 392 / 411 भादवि थाना पटेलनगर दि0 घटना 0 1/ 02 / 18

 

 

2 – एक लेडीस पर्स , दो आधार कार्ड व बैंक पास बुक की छायाप्रतिया मु0अ0स0 535 / 17 धारा 392 / 411 भादवि दि0 घटना 06 /12/ 2017 कोतवाली नगर देहरादन ।

 

3 – 17 मोबाईल विभिन्न कम्पनियों के अन्तर्गत धारा 41 / 102 द0प्र0सं0-

 

A एक मोबाइल फोन सैमसंग गलेक्सी E7 रंग सफेद

 

B . एक मोबाइल लावा Z60 रंग काला

एक मोबाइल फोन सैमसंग J2 रंग गोल्डन

 

4 . एक मोबाइल फोन GIONE – PS MINI रंग काला

 

5 . एक मोबाइल फोन माइक्रोमैक्स कैनवास Q334 रंग काला

 

6 . एक मोबाइल MI REDM14

 

7 . एक मोबाइल XOL0 रंग काला

 

8 . एक मोबाइल माइक्रोमैक्स मोबाइल रंग काला

 

9 . एक मोबाइल सैमसंग J7 MIX रंग नीला

 

10 – एक मोबाइल MINOTE4 रंग काला

 

11 – एक मोबाइल oppo A37 रंग गोल्डन

 

12 . एक मोबाइल VIvo रंग गोल्डन

 

13 – एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी J7 रंग गोल्डन

 

14 . एक मोबाइल फोन ASUs रंग ग्रे काला

 

15 – एक मोबाइल फोन JIV रंग ग्रे

 

16 – एक मोबाइल फोन माइक्रोमैक्स x707 रंग काला ग्रे ।

 

17 – एक मोबाइल फोन माइक्रोमैक्स A24 रंग काला

 

 

घटना में प्रयुक्त 01 मोoसा0 व 02 स्कूटी

 

1 – UK 07BV – 6845 MC SPLENDER रग काला

 

2 – UK07BT – 5394 SCOTY रंग सफेद

 

3 – UK07BV – 2554 SCOTY रंग काली

पुलिस के द्वारा  हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर उत्तराखंड देहरादून।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button