FeaturedNational NewsUttarakhand News

विकासनगर, बरोटीवाला हत्या के अभियोग में प्रकाश में आए चार अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार, बरामदगी घटना में प्रयुक्त डंडा व रोड

विकास नगर, जनपद देहरादून
दिनांक 13.10.2020 हत्या के अभियोग में प्रकाश में आए 04 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा व रोड किया बरामद दिनाँक 09.10.20 को वादिनी श्रीमती इमराना पत्नी इनाम निवासी बरोटीवाला थाना विकासनगर ने थाना विकासनगर में एक प्रार्थना स्वयं के पुत्र वाजिद पुत्र इनाम उम्र 21 वर्ष के साथ स्थान खेड़ा इंटर कॉलिज विकासनगर के पास 02 व्यक्तियों 1. अफजाल पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकास नगर जनपद देहरादून व 2. क्रांति सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी खेड़ा बरोटीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून व उनके दोस्तों के द्वारा मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के संबंध में दिया गया, जिस पर श्रीमान प्रभारी निरीक्षक विकासनगर महोदय के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना में अभियुक्त अफजाल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। दौराने विवेचना घायल वाजिद की उपचार के दौरान मृत्यु होना पाये जाने पर विवेचना में धारा 302 ipc की बढ़ोतरी की गई एवम नामजद अभियुक्त कांति सिंह उपरोक्त को धारा 302 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त कांति सिंह से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल हॉकी बरामद की गई। इसी क्रम में उक्त अभियोग में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित की गई तथा हत्या में संलिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को ब्रीफ व निर्देशित करते हुए सुरागरसी पतारसी कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों कि शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12/10/2020 को उक्त घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को बुलाकीवाला से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त आजाद उर्फ मोनी पुत्र आबिद निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष, मोहसीन पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष, फैजान पुत्र निसार अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर उम्र 23 वर्ष, साद आलम पुत्र नसीम अहमद निवासी बुलाकीवाला थाना विकासनगर उम्र 19 वर्ष, बरामदगी घटना में प्रयुक्त डंडा व रोड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button