FeaturedUttarakhand News

वृहद स्तर पर टीकाकर हेतु आज 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर।

वृहद स्तर पर टीकाकर हेतु आज 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर।

मसूरी। उप जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने 27 सितंबर को होने वाले टीकाकरण उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मसूरी में 12 बूथों पर वृहद स्तर पर टीकारण किया जायेगा जिसमें गर्भवती महिलाओं, छह माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को नियमित लगने वाले टीके सहित कोविड टीका करण भी किया जायेगा।
उप जिलाचिकित्सालय में पत्रकारों से बातचीत में डा. राणा ने बताया कि मसूरी में एनएनएम न होने से गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण सही समय पर नहीं हो पा रहा था जिस पर सीएमओ कार्यालय को अवगत कराया गया व उनके निर्देश पर टीकारण उत्सव के रूप में टीकाकरण किया जायेगा जिसमें देहरादून से एक टीम आ रही है जो सभी 12 बूथों पर नियमित लगने वाले गर्भवती महिलाओं के टीके, बच्चों को लगने वाले विभिन्न टीकों सहित कोविड टीकाकरण भी किया जायेगा। इसके लिए मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों इंदिरा कालोनी में सांझा दरबार, लबासना, हैप्पी वैली में पोलोग्राउंड मित्तल भवन, चमन स्टेट में गुरूनानक स्कूल, चंडाल गढ़ी व सरोला निवास, एवं भंडारी निवास, किताब घर में हैकमंस कंपाउंड, कैमल्स बैक रोड, सुमित्रा भावन व गांधी चौक, हाथीपांव में दूधली, बुलाट, चसखेत, कंपनी बाग व कंकरबली, किक्रेग में सपेरा बस्ती, हुसैन गंज, बालाहिसार, आरके वर्मा रोड, धोबीघाट में धोबीघाट, आईटीबीपी, बार्लोगंज में झड़ीपानी, मेरिविल स्टेट, कमल काटेज एवं खेतवाला, स्ट्राबरी बैंक में कुलड़ी बाजार, जाफर हाल, विकास होटल के पीछे व संपेरा बस्ती, तारगली में पोस्ट आफिस, हीरा भवन, निरंकारी भवन, बूचडखान मलिंगार में मलिंगार, गणेश होटल, मंसाराम क्रिक्रेट, आईटीएम, सिस्टर बाजार, अंडाखेत, साउथ रोड, व जबर खेत में टिहरी बाईपास बाटाघाट, एवं वुड स्टाक स्कूल केंद्र होंगे। इसके लिए आशा कायत्रियों व आंगनवाडी कार्यकत्रियों को उनके क्षेत्र में टीकाकरण करने वालों की लिस्ट बनाने को कहा गया है ताकि सभी का टीकाकरण हो सकें इस मौके पर ड, खजान सिंह चौहान व डा. विरेंद्र पांगती भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button