FeaturedUttarakhand News

शराब तस्करी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार 200 पेटी शराब हरियाणा ब्रांड की पुलिस ने की शराब बरामद पुलिस की बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना प्रेमनगर

*शराब तस्करी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, तीन गाड़ियों में 200 पेटी शराब हरियाणा ब्राण्ड की शराब बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर महोदय नगर के पर्यवेक्षण में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए क्षेत्र में सूचना संकलन की गई तो पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कुछ शराब तस्कर देहरादून एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों पर लाकर यहां पर महंगे दामों में बेच रहे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा विगत कई दिनों से सूचनाएं संकलित की जा रही थी एवं मुखबिर सक्रिय किए गए। दिनांक 12/13 नवंबर 2018 की मध्य रात्रि सूचना प्राप्त हुई की हरियाणा से एक ट्रक में शराब आ रही है, जिसके आगे पीछे भी दो गाड़ियां स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट चल रही हैं, जो शराब परिवहन कर रही हैं। इस सूचना पर प्रेम नगर पुलिस द्वारा सुद्धोवाला चौक पर टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रेम नगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में एक टीम को सुद्धोवाला चौक से करीब 100 मीटर पहले सहसपुर की ओर बैरियर लगाकर सादे वस्त्रों में तथा दूसरी टीम को नंदा की चौकी पर चेकिंग हेतु नियुक्त की गई ताकि किसी भी गाड़ी को भागने का मौका ना मिल सके। पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान *कुल 8 व्यक्तियों को एवं एक ट्रक, एक स्कार्पियो वाहन, एक स्विफ्ट डिजायर वाहन* को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई, जिनके कब्जे से *कुल 200 पेटी हरियाणा ब्रांड अंग्रेजी शराब* बरामद हुई। शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने वाहन में उत्तराखंड नंबर की न0 प्लेट फर्जी तरीके से लगा कर शराब परिवहन की जा रही थी, जिनके विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत भी अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1- मुकेश पुत्र स्वर्ण पाल निवासी कालूपुर चुंगी थाना सेक्टर 23 जिला सोनीपत, उम्र 22 वर्ष।

2- नवीन पुत्र जयवीर निवासी संभालका थाना संभालका जिला पानीपत, हरियाणा, उम्र 26 वर्ष।

3- कर्मवीर पुत्र नानक चंद निवासी नौलथा थाना इसराना जिला पानीपत, हरियाणा, उम्र 42 वर्ष।

4- विशाल पुत्र राजकुमार निवासी अमृता थाना बडगांव जिला सहारनपुर, उम्र 23 वर्ष।

5- धर्मेंद्र उर्फ भूरा पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम नसरूल्लागंद पोस्ट ऑफिस खास थाना नकुड जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष।

6 – प्रवीण पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम शहर माल पुर थाना बापौली जिला पानीपत, हरियाणा, उम्र 28 वर्ष।

7- विनोद पुत्र सुभाष निवासी ग्राम मिर्जापुर पोस्ट बड़गांव जिला सहारनपुर, उम्र 27 वर्ष।

8- गौरव कुमार पुत्र ऋषि पाल निवासी रणधनी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।

*बरामद शराब का विवरण*

*1- कुल 200 पेटी अंग्रेजी शराब*

*2- 01 ट्रक U K10 A 6544, जिसमे कुल 160 पेटी Crazy Romio whisky की, वाहन में uttarakhnd की फर्जी नम्बर प्लेट है।*
*3- 01 स्कोर्पीयो वाहन नम्बर uk 10 D 9919 में 20 पेटी रॉयल सेक्रट व्हिस्की, उक्त स्कोर्पीयो पर भी फर्जी नम्बर लगा है।*
*4- UK 10 E 7101 स्विफ्ट, जिसमे 20 पेटी रॉयल secrate whiskey है।*

*बरामद शराब की कीमत करीब 5 लाख रु0 है।*

*पूछताछ का विवरण* *

अभियुक्त गण द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ है, पूछने पर बताया कि हरियाणा सरकार इसलिए लिखा है ताकि
बैरियर पर कोई गाड़ी चेक ना करें।
अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला की अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ भूरा एवं अभियुक्त विनोद इस गैंग के मुखिया हैं, जो हरियाणा से शराब लाकर सहारनपुर में स्टोर करते हैं एवं सहारनपुर से देहरादून उत्तराखंड क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। अभियुक्त गण आगामी निकाय चुनाव में सक्रिय थे एवं शराब सप्लाई करने के लिए आए दिन देहरादून आदि क्षेत्रों में घूम रहे थे। इनके द्वारा किन- किन लोगों को शराब सप्लाई की जा चुकी है एवं कहां- कहां अब की जानी थी, उसकी पूर्ण जानकारी की जा रही है।

*आपराधिक इतिहास*

अभियुक्तगणों के विरुद्ध हरियाणा, उत्तर प्रदेश अभियोग दर्ज हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। सभी के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर निम्न अभियोग पंजीकृत हुए हैं।

1- मुoअoसं0 219/18 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 420 भादवि।
2- मुoअoसं0 220/18 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 420 भादवि।
3- मुoअoसं0 221/18 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 420 भादवि।

*पुलिस टीम*

1- श्री दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर।
2- उ0नि0 अनिल भट्ट
3- उ0नि0 शिवराम
4- कॉ0 परमेंद्र
5- कां0 सुनील मलिक
6- कां0 जगजोत
7- कॉ0 मनोहर
8- का0 विनोद रतूड़ी
9- का0 कैलाश
10- कां0 बृजमोहन
11- कॉ0 अंगेश्वर
12- कां0 संदीप
13- कॉ0 संजय
14- कॉ0 आशीष शर्मा, एस0ओ0जी0

*पुरुष्कार*

प्रेम नगर पुलिस द्वारा हरियाणा के शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब बरामद करने एवं 8 अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा तीन वाहनों की बरामदगी करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई है, जिस पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम को ₹ 2500/- ईनाम* की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button