FeaturedUttarakhand News

शातिर जेब कतरे पुलिस ने किया गिरफ्तार चलती बसों में सवारियों की काटते थे जेब

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड

*थाना नेहरू कॉलोनी*

*चलती बसों में एवं सवारी वाहनों में सवारियों की जेब काटने वाले 02 शातिर जेब कतरे गिरफ्तार*

दिनांक 17 फरवरी 2019 को शिकायतकर्ता लक्ष्मण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी 86 शास्त्री नगर, थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके भाई विजय रिस्पना पुल से कोटद्वार के लिए सवारी गाड़ी में जा रहा था, इसी दौरान रिस्पना पुल पर किसी जेब कतरों द्वारा उनके पीछे की जेब को ब्लेड से काट कर उनके पर्स को चोरी कर लिया गया, जिसमें करीब ₹ 10000/- , एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था।
वादी की तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर नेहरू कॉलोनी पर जेब कतरों की तलाश हेतू एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम को वर्दी एवं सादे वस्त्रों में रिस्पना पुल एवं आसपास के क्षेत्र में नियुक्त किया गया तथा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
आज दिनांक 18 फरवरी 2019 को मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से वादी का पर्स , रुपए एवं आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। दोनों को जेब काटकर चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से दोनों अभियुक्तों को जिला कारागार भेज दिया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम*

1.. *इस्तकार पुत्र इस्तेहार निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना रामपुर, जनपद बिजनौर, उम्र 49 वर्ष*

2. *मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मकान नंबर 66 मोहल्ला कासवान, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 36 वर्ष।*

*पूछताछ* … उपरोक्त दोनों से पूछताछ की गई, पूछताछ में दोनों के द्वारा बताया कि दोनों मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं एवं रेलवे स्टेशनों बस स्टेशनों पर आने जाने वाले लोगों की जेब काटते हैं, जिससे अपना खर्चा चलाते हैं। पूर्व में भी अभियुक्त गण जेब काटने के जुर्म में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

*बरामदगी*

1- कुल ₹10000/- नगद
2- एटीएम कार्ड
3- ड्राइविंग लाइसेंस
4- आधार कार्ड

*गिरफ्तारी का दिनांक :-* 18 फरवरी 2019
*गिरफ्तारी का स्थान :-* रेलवे फाटक बाईपास

*पुलिस टीम*

1- उप निरीक्षक के0आर0 ज़ख्मोला
2- कॉ0 विजय सिंह
3- कॉ0 गंभीर
4- कॉ0 प्रकाश
5- का0 प्रदीप बिष्ट
6- का0 रंजीत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button