FeaturedUttarakhand News

संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में उमड़ा जनसैलाब संत हरभजन सिंह ने किए अपने प्रवचनो से निहाल किया

संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में संत हरभजन सिंह जी ने विशाल संत समागम में मसूरी जीवन के क्षेत्रीय प्रभारी पूजा हरभजन सिंह जी ने अपने आध्यात्मिक प्रवचन करते हुए कहा कि ज्ञान के उजाले से मिटती है अज्ञानता युगो युगो से संत महात्माओं ने सत्य परमात्मा निरंकार का बोध करा कर अज्ञानता को मिटाने का प्रयास किया सतगुरु माता सुदीक्षा जी भी इस ब्रह्म ज्ञान को दुनिया में फैला कर रही है आज का इंसान अज्ञानता से पढ़कर कर्मकांड में फंसा हुआ है सतगुरु इन क्रम कारणों से जान जरा देख कर मुक्त कर आता है गुरु जी के जीवन में ज्ञान उजालों से व्यक्ति की रात आती है भक्ति से भरे विचार सद्गुरु के प्रति विश्वास श्रद्धा भक्ति में प्रेम भरे पर वचनों का आनंद प्राप्त करते हैं सतगुरु की महान कृपा होती है तब संतो के दर्शन होते हैं जिससे जीवन में आनंद प्राप्त होता है गुरु शिष्य देव ही यही मानते हैं कि परमात्मा तू ही सब कुछ देने वाला है तुझे बेहतर पता है कि मेरे लिए क्या बेहतर है भक्त हमेशा प्रभु की रजा में रहकर सब्र संतोष में जीवन जीता है संत समागम के अनेकों संत भक्तों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय भाषाओं के द्वारा गीतों में प्रवचन संगत को निहाल किया कमेटी मेंबर नरेंद्र वैद्य जी ने आई हुई साद संगत एवं पूज्य हरभजन सिंह जी का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ संगत के सूत्रों एवं खुशियों की कामना के लिए सतगुरु माता सुदीक्षा जी के चरणों में याचना प्रार्थना की कामना की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button