FeaturedNational NewsUttarakhand News

संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर मैं निरंकारी महात्माओं और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किया पौधारोपण

सन्त निरंकारी भवन में निरंकारी महात्माओं और श्रमजीवी पत्रकारों ने पर्यावरण दिवस के उपल्क्ष में किया पौधारोपण कार्यक्रम

संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में विश्व पर्यावरण दिवस सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी के आशीर्वाद एवं मसूरी जॉन 55 पूजनीय जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के आदेश अनुसार मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई के अध्यक्ष अकाश नेगी व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी पदाधिकारी गण एवं उप जिला अस्पताल विकास नगर (CMS) डाँ.केशर सिंह चौहान एवम् शालु क्षेत्री वैक्सिनेटर अधिकारी ने और संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर मसूरी जॉन 55 के मुखी नरेंद्र कुमार राठौर ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर दीया

मानवता का संदेश स्थानीय विधायक जी ने संत निरंकारी मिशन का आभार प्रकट किया और कहा कि निरंतर मिशन अपना पूर्ण योगदान दे रहा है संत निरंकारी मिशन की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है और साथ ही श्रमजिवी पत्रकार युनियन का भी शुक्रिया अदा किया वहीं विधायक जी ने पर्यावरण दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा देश सौन्दर्य का प्रतीक है

यहाँ आध्यात्मिक दृष्टि से भी कहा गया है कि दस वृक्ष एक पुत्र समान । आगे बताते चलें कि जिस प्रकार आज पुरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड 19 वायरस से झुझ रही है, वहीं इस महामारी से बचने के लिए वृक्षों का हमारे जिवन में बहुत बडा महत्व है । यह भी बताते चलें कि विधायक जी ने संन्त निरंकारी मिशन का भी तहदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों मे सन्त निरंकारी मिशन हमेशा आगे बड चड कर हमेशा लोगों कि सेवा करता है ।

दिनांक 4/06/2021 को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के इकाई के अध्यक्ष फोन आया और कहा कि संत निरंकारी सत्संग भवन विकास नगर में दिनांक 5/06/2021 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाना है जिसमें क्षेत्रीय विधायक भी हिस्सा लेंगे इसी संदर्भ में मसूरी जॉन 55 के पूजनीय जोनल इंचार्ज जी को अवगत करा कर संत निरंकारी सत्संग भवन विकासनगर की परमिशन लेकर यह कार्य किया गया

जिसमें सभी पत्रकार गणों ने संत निरंकारी मिशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और उन्होंने यह भी कहा यह स्थान परमात्मा का दरबार है जहां पर कोविड-19 का टीकाकरण भी हो रहा है कि मिशन की जो सेवाएं हैं वह महान है हम इनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button