FeaturedNational NewsUttarakhand News

सरस्वती विघा मंदिर इंटर कॉलेज डाकपत्थर मे छात्र संसद चुनाव संपन्न।

आज दिनांक 9 सितंबर 2021 को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में छात्र संसद के चुनाव संपन्न हुए। छात्र सांसद चुनाव के तहत विद्यालय में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा सेनापति का चुनाव वोटिंग के माध्यम से किया गया। जिसमे विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मतदान का प्रयोग किया।

मतदान की पूरी प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को समझायी। छात्र संसद चुनाव विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री किशोर नौटियाल तथा विद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मोहित रोहिला के देखरेख में संपन्न हुए। इसके साथ-साथ विद्यालय में प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री तथा सेनापति पद हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट ,पीठासीन अधिकारी तथा अन्य लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई कि जिससे चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। प्रधानमंत्री के चुनाव में चार छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

जिनमें आदेश तोमर , तनिष्क त्यागी,रोनित रावत तथा श्रेया तिवारी ने भाग लिया। मुख्यमंत्री पद हेतु रोहन चौहान ,संस्कार तथा लक्ष्मी ने शिरकत की जबकि सेनापति पद हेतु नीरज चौहान ,अंशिका डोभाल ने भाग लिया।
मतदान के बाद जो नतीजे सामने आये उसमें प्रधानमंत्री पद पर आदेश तोमर ने बाजी मारी ,उन्होने अपने निकट प्रतिद्वंदी तनिष्क त्यागी को 42 वोटों से पराजित किया। आदेश को 164 जबकि तनिष्क को 122 मत प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री पद पर रोहन चौहान (183 मत )ने अपने निकट प्रतिद्धंदी संस्कार (95 मत)को 88 मतों से पराजित किया। सेनापति पद पर नीरज चौहान (265 मत ) ने अंशिका डोभाल (52 मत )को 213 मतों के विशाल अंतर से पराजित किया।

अन्य मंत्रालयों मे उप प्रधानमंत्री पद पर तनिष्क त्यागी ,उप सेनापति पद पर अंशिका डोभाल तथा उपमुख्यमंत्री पद पर लक्ष्मी ठाकुर को मनोनीत किया गया.
इसके अतिरिक्त विद्यालय में अन्य मंत्रालयों का भी गठन किया गया जो निम्न प्रकार से रहे.
छात्र संसाधन मंत्रालय में मंत्री पद रोनित रावत को बंदना विभाग अंशु राणा, प्राची तथा स्नेहा को फर्नीचर विभाग ज्योति चौहान ,प्राची तथा संजीत को खोया पाया विभाग ईशा , वंशिका नित्या तथा अनूप को ,वाहन विभाग आर्यन तथा कपिल को पुस्तकालय विभाग सचिन तथा सोमदेव कंडारी को आवास विकास साक्षी तथा तनीषा पवार को अनुशासन विभाग प्रतीक शर्मा तथा आंचल को सूचना प्रसारण एवं साहित्य मंत्रालय अक्षय तथा सुमित को वाचनालय विभाग प्रिंस तथा निहारिका को हस्तलिखित पत्रिका रिया तथा शगुन को जयंती एवं उत्सव वंशिका तथा प्राची को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय आशीष तोमर तथा यश को उद्यान विभाग ऋषभ राणा तथा निवेश नौटियाल को चिकित्सा विभाग शिवानी गैरोला तथा रश्मि को क्रीड़ा विभाग अमन ,रिया तथा अमित को योग एवं शारीरिक विभाग शिवानी गैरोला तथा रिया शर्मा को स्वच्छता विभाग अंतरिक्ष एवं शुभम रमोला को जल एवं विद्युत मंत्रालय मंत्री आयुष एवं विशाल को जल विभाग राखी तथा साक्षी को विद्युत विभाग सार्थक राणा तथा अमित को संस्कृति मंत्रालय में मंत्री नीमा, बारू ,आरती तथा पायल को ,अतिथि विभाग पूजा तथा निशा को ,भोजन विभाग निकिता जोशी तथा अलीशा को, सांस्कृतिक विभाग आरती तथा पायल को, विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय में मंत्री पद पर अनुज तथा पवन ,भौतिक विज्ञान विभाग में मानसी तथा निकिता रसायन विज्ञान विभाग आनंद जीव विज्ञान विभाग अमन तथा तथा आशिता को गृह विज्ञान विभाग अंकिता पूजा उनियाल तथा टीना को जबकि कंप्यूटर विभाग में प्रगति1st तथा प्रगति 2nd को मनोनीत किया गया.

इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री किशोर नौटियाल जी तथा विद्यालय के समस्त आचार्यों के साथ-साथ डाकपत्थर नगर के नगर कार्यवाह इशू जोशी जी तथा डाकपत्थर नगर के नगर प्रचारक श्रीमान अभिषेक जी भी मौजूद रहे. विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य अवधेश जी, तपेंद्र जी, अखिलेश जी ,चंदन जी, कमलेश जी ,कालिका प्रसाद, जी दीपक जी,मोहित रोहिला जी , दिवाकर जी, सागर जी ,फकीर जी, पंकज जी,हरीश जी अनिल जी, नीरज जी अजय जी कुसुम नेगी जी कुसुम पंत जी मुकेश त्यागी जी सुषमा राणा जी विजेता टम्टा जी सभी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button