FeaturedNational NewsUttarakhand News

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिकेश
ऋषिकेश- 4 सितम्बर शनिवार आवास विकास सिथत सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के योग सभागार में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ( शिक्षक दिवस)की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में स्माइल इन बिलीव संस्था ग्रुप के विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को उपहार देकर किया सम्मानित ।

कार्यक्रम में डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने शनिवार की दोपहर आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए डॉ पुष्पा श्रीवास्तव (सेवा निवृत्त मा.आनन्दमयी रायवाला स्कूल) ने विद्यालय परिवार को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को माता-पिता व गुरुजनों का आदर करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान भी होना चाहिए।


वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महेंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षक उस माली के समान है, जो एक बगीचे को अलग अलग रूप-रंग के फूलों से सजाता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य रामगोपाल रतूड़ी ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं, इसलिए हमें गुरुओ का सम्मान करना चाहिए।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ पुष्पा श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि महेन्द्र नारयण शुक्ला (पूर्व प्रधानाचार्य सँस्कृत महाविद्यालय काली कमली)ने विधालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर
बिलीव इन स्माईल ग्रुप संस्था के भईया बहन व सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट ,नरेन्द्र खुराना , रजनी गर्ग, सुनील बलूनी,रीना गुप्ता,अनिल भण्डारी , राजेश बडोला ,मनोरमा शर्मा ,मनोज पन्त, वंदना बडोनी, पूनम अनेजा(प्रधानाचार्य शिशु मंदिर),
वीरेन्द्र कंसवाल, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button