FeaturedNational NewsUttarakhand News

सेलाकुई पुलिस द्वारा गोदरेज की तीन अलमारी व एक फ्रिज के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन संवाददाता इलम सिंह चौहान

*सेलाकुई पुलिस द्वारा गोदरेज की तीन अलमारी व एक फ्रीज के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 15 जून को जोइस रालेग्जेडर पत्नी बीजू रालेग्जेडर निवासी वाणी विहार रायपुर रोड देहरादून ने थाना सेलाकुई में एक तहरीर दी कि मेरा एक मकान प्रगति विहार सेलाकुई में भी है जहां पर पूर्व में मेरे सास – ससुर रहते थे ससुर की मृत्यु के बाद अपनी सास को अपने साथ रायपुर देहरादून ले गई थी और वहीं पर रह रहे थे और हमारा प्रगति विहार सेलाकुई का मकान काफी दिनों से बंद था हमारे पड़ोसियों ने हमें सूचना दी कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है उक्त सूचना पर मैं सेलाकुई आई और अपने घर का सामान चैक किया तो मेरे घर से तीन बड़ी बड़ी अलमारी तथा एक फ्रिज किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 380 /457 भा द वि का अभियोग पंजीकृत किया गया और विवेचना उप निरीक्षक आलोक गौड के सुपुर्द की गई। थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा द्वारा उपरोक्त नकबजनी की घटना के अनावरण हेतु थाना सेलाकुई पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अलग-अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया ।गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर CCTV कैमरौं की फुटेज चैक करते हुए स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मामूर किया गया तो 17 जून को सेलाकुई बाजार से प्रातः 9:40 बजे मुखबिर की सहायता से एक अभियुक्त ओम देव थापा को मय चोरी किए गए तीन अलमारी बड़ी गोदरेज की तथा एक फ्रिज के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना अनावरण किया गया घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम की स्थानीय जनता एवं मीडिया द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई! अभियुक्त ने पूछताछ मे बताया कि वह गलत संगत में पड़कर स्मैक के नशे का आदी हो गया था । नशे के लिए कई बार अपने घर से पैसे गहने आदि चोरी किए थे जिस पर घर वालों ने नशा मुक्ति केंद्र में भी भेजा था लेकिन नशे की आदत नहीं छूटी और फिर नशा केंद्र से बाहर आकर नशा करने लग गया जिस पर घर वालों ने उसे घर से बेदखल कर दिया तब से वह ऐसे ही घूमता रहता है अपनी ही कॉलोनी में एक बंद घर देखा उस बंद घर से दिनांक12-06-2020 की रात्रि में बंद घर का ताला तोड़ा घर के अंदर उसे रुपए जेवरात नहीं मिले लेकिन घर में गोदरेज की अलमारीयां और फ्रिज रखा मिला जिसको उसने रात को ही घर से चोरी कर बाहर निकाला और एक खंडहर में छुपा कर रख दिया और उसी घर में चोरी छिपे रहने लग गया आते जाते राह चलते कबाड़ी को भी वह उस घर को अपना घर बता रहा था आज फ्रिज और गोदरेज की अलमारियों को वह बेचने के लिए कबाड़ी के पास लाया था जहां उसे पुलिस ने पकड़ लिया! पूछताछ में प्रकाश में आया है कि अभियुक्त नशे का आदी है घर से बेदखल है आवारा घूमता है तथा लोगों का सामान उठाई गिरी कर चलते फिरते लोगों को और कबाड़ियों को औने पौने दामों में बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा करता है अभियुक्त का नामओम देव थापा पुत्र विनोद सिंह थापा निवासी प्रगति विहार थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष है अभियुक्त द्वारा चोरी किए हुए तीन अलमारी गोदरेज की कीमत की करीब 68000/-एक फ्रिज वर्लपूल कंपनी का किमती 18000 है पुलिस टीम मे उप निरीक्षक आलोक गौड ,आरक्षी महेंद्र सिंह, आरक्षी विपिन कुमार,आरक्षी मनोज कुमार,आरक्षी संजीत कुमार थाना सेलाकुई जनपद देहरादून आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button