FeaturedNational NewsUttarakhand News

स्टोन क्रेशर के फर्जी बिल व रवानो के साथ तीन शातिर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

कोतवाली विकास नगर देहरादून दिनांक 25-05-2021
फर्जी बिल व रवानो के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार शिकायत कर्ता अज्ञात द्वारा शिकायत प्राप्त हुई कि पौंटा हिमाचल प्रदेश से कपूर स्टोन क्रेशर के फर्जी बिल व रवाने उत्तराखंड में प्रयोग किये जा रहे हैं फर्जी बिल व रवानो की जांच चौकी प्रभारी कुल्हाल से

सम्पादित कराई गई जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया उक्त कपूर स्टोन क्रेशर का पौंटा हिमाचल प्रदेश में संचालित नही होना पाया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा फर्जी बिल व रवानो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम गठित की गई , वर्तमान में प्रचलित कोरोनावायरस के

संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में उ0नि0 पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा दो व्यक्तियों को कुल्हाल क्षेत्र से फर्जी बिल बुक व रवानो के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त रोहित की निशादेही पर एक अन्य अभियुक्त को सहसपुर से गिरफ्तार किया गया जो फर्जी m फॉर्म अपनी दुकान में कंप्यूटर से निकाल कर देता था तथा कब्जे से एक कंप्यूटर लेपटॉप प्रिंटर आदि उपकरण भी बरामद किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है आज समय से अभियुक्तों को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

विवरण अभियुक्त पूछताछ
1 अभियुक्त रोहित गोयल ने पूछने पर बताया कि कि मैं 3-4 साल पहले पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल में ट्रिप शीट का कार्य करता था मैं पूर्व में थाना पौंटा साहिब से एक बार फर्जी बिलो में जेल जा चुका हूं मेरे द्वारा कपूर स्टोन क्रेशर की फर्जी बिल लगभग छह-सात महीने पहले देने शुरू कर दिए थे जिसमें मेरे साथ आमिर खान पुत्र निसार निवासी ग्राम ढालीपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून, कुनाल पुत्र रजनीकांत निवासी शिव

कॉलोनी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व रविकांत निवासी लावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड भी शामिल रहे उक्त फर्जी बिल बुके हमारे द्वारा बालाजी प्रिंटिंग प्रेस वन विभाग चौकी के सामने सहसपुर से बनवाई थी हमने ऐसी कुल 15 बुक बनवाई थी जिसमें से कहीं बिल काटे जा चुके थे आमीर ने मुझे बताया कि फर्जी रवनो पर पुलिस जांच कर रही है इसलिए हमने इस्तेमाल की हुई बिल बुको को जला दिया था एक बिल बुक प्रचलन में थी जो मेरे से बरामद की गई हम सभी के द्वारा फर्जी बिल वाहन स्वामी/ चालकों को दिए जाते थे जिसके एवज में हम 800 से ₹1000 प्रति बिल वसूलते थे वन विभाग की पर्ची काटने के लिए हमें एक जीएसटी नंबर की आवश्यकता थी जिसके लिए आमिर के द्वारा उक्त फर्जी बिलों पर यमुना ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी मोहित के साथ मिलकर मोहित की जीएसटी का प्रयोग किया जाता था

जिसके एवज में मोहित 100 से ₹200 प्रति बिल लेता था और मेरे द्वारा उक्त फर्जी बिलों के फर्जी एम फॉर्म एडिट कराकर हिमांशु से बनवाए जाते थे हिमांशु द्वारा अपने कंप्यूटर में एडिट करके एम फार्म को निकाल कर मुझे दे देता था जिसकी दुकान मेन बाजार सहसपुर में है

2-अभियुक्त सागर उर्फ राजा ने पूछने पर बताया कि मैंने रोहित से कई बार कपूर स्टोन क्रेशर के फर्जी बिल लिए हैं और प्रयोग किए हैं बिल के एवज में मैं रोहित को 800 – 1000 रुपए देता था
3- अभियुक्त हिमांशु ने बताया कि रोहित मेरे पास मेरी दुकान सहसपुर में आता था और एम-फार्म बनवाकर लेकर जाता था मैं अपने कंप्यूटर में एम फॉर्म एडिट करके प्रिंट निकाल कर रोहित को दे देता था मैं उसी गाड़ी का एमफार्म निकालता था जिसका गाड़ी का नंबर मुझे बताता था जिसके एवज में वह मुझे ₹30 देता था

विवरण बरामदगी
1- 01 बुक फर्जी बिल कपूर स्टोन क्रशर
2-01 रवाना फर्जी कपूर स्टोन क्रेशर
3-01 कंप्यूटर,01लैपटॉप,01tft मॉनिटर ,01कीबोर्ड
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोहित गोयल पुत्र रमेश गोयल निवासी शिवकालोनी फहतेपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र23वर्ष
2-सागर उर्फ राजा पुत्र रमेश चंद निवासी मेहुवाला माफी थाना पटेलनगर उम्र23 वर्ष
3-हिमांशु पुत्र सुशील निवासी वार्ड no 07 सहसपुर देहरादून उम्र28
वांछित अभियुक्त
1- आमिर खान पुत्र निसार निवासी ग्राम ढालीपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून
2- कुनाल पुत्र रजनीकांत निवासी शिव कॉलोनी फतेहपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
3- रविकांत निवासी लावलपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड
पुलिस टीम
1-si पंकज कुमार चौकी प्रभारी कुल्हाल,-ct राजकुमार,ct रहीश,अमित कवि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button